भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल जारी है. राज्य सरकार ने भोपाल और इंदौर कलेक्टर को बदल दिया है. भोपाल कलेक्टर रहे आशीष सिंह को इंदौर कलेक्टर बनाया गया है. जबकि भोपाल कलेक्टर की जिम्मेवारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह को बनाया गया है. भोपाल इंदौर सहित आधा दर्जन अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी हो गए हैं. उधर पुलिस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं.
-
गृह विभाग द्वारा भापुसे के अधिकारी श्री आर.आर.एस परिहार एवं श्री टी. के विद्यार्थी को वर्तमान पदस्थापना से स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। #Transfer_Order
— Home Department, MP (@mohdept) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#JansamparkMP pic.twitter.com/2isnHx8mci
">गृह विभाग द्वारा भापुसे के अधिकारी श्री आर.आर.एस परिहार एवं श्री टी. के विद्यार्थी को वर्तमान पदस्थापना से स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। #Transfer_Order
— Home Department, MP (@mohdept) January 5, 2024
#JansamparkMP pic.twitter.com/2isnHx8mciगृह विभाग द्वारा भापुसे के अधिकारी श्री आर.आर.एस परिहार एवं श्री टी. के विद्यार्थी को वर्तमान पदस्थापना से स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। #Transfer_Order
— Home Department, MP (@mohdept) January 5, 2024
#JansamparkMP pic.twitter.com/2isnHx8mci
इन अधिकारियों के हुए तबादले: रीवा संभाग के आयुक्त अनिल सुचारी रीवा शहडोल संभाग की जिम्मेवारी से हटकर सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव संजय गुप्ता को श्रम आयुक्त इंदौर बनाया गया है. आयुक्त चिकित्सा शिक्षा गोपाल चंद्र डाड को रीवा शहडोल संभाग का आयुक्त बनाया गया. इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी को पर्यटन विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया. श्रम आयुक्त श्रीकांत बनोट को नगर तथा ग्राम निवेश आयुक्त बनाया गया. प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल कलेक्टर बनाया गया. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को इंदौर कलेक्टर बनाया गया.
यहां पढ़ें... |
पुलिस अधिकारियों के तबादले: पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आरएस परिहार को अप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया.
यूपी पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय टीके विद्यार्थी को यूपी पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज बनाया गया. वहीं इससे पहले बीते दिन यानि कि गुरुवार को भी दो कलेक्टरों को बदला गया था. जबलपुर और नरसिंहपुर के कलेक्टर बदले गए थे. जहां 2010 बैच के आईएएस दीपक सक्सेना को जबलपुर का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि इससे पहले जो कलेक्टर यहां मौजूद थे, सौरभ कुमार सुमन उन्हें मंत्रालय में अपर सचिव बनाया गया. वहीं 2014 बैच की शीतला पटेल को नरसिंहपुर का कलेक्टर बनाया गया. जबकि डिंडोरी में नया एसपी मिला था.