ETV Bharat / state

MP Police DSP Transfer: चुनाव से पहले तबादलों का सिलसिला जारी, पुलिस की रीढ़ माने जाने वाले 252 डीएसपी स्तर के अफसरों का ट्रांसफर - एमपी समाचार

मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में गुरूवार को पुलिस की रीढ़ माने जाने वाले उप पुलिस अधीक्षक (DSP) स्तर के 252 अफसरों के ट्रांसफर किए गए. इसमें न केवल भोपाल और इंदौर, बल्कि पूरे प्रदेश में तीन साल से अधिक समय से जमे अफसरों को इधर से उधर किया गया है.

mp police dsp transfer list
एमपी पुलिस डीएसपी के तबादले
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 7:18 AM IST

भोपाल। राज्य सरकार ने चुनाव से करीब दो महीने पहले ही पुलिसिया जमावट करना शुरू कर दी है. जिलों के कप्तान यानी पुलिस अधीक्षक (SP) के बाद एडिशनल एसपी के तबादले किए गए हैं. इसके बाद अब डीएसपी स्तर के अफसरों के तबादले किए गए. यह राज्य शासन की चुनाव पूर्व जिलों में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा स्तर के अधिकारियों की बड़ी सर्जरी माना जा रहा है. इसमें 252 डीएसपी या कार्यवाहक डीएसपी शामिल हैं, जिनको पूरे मप्र में इधर से उधर भेजा गया है. इसमें भोपाल-इंदौर के साथ ग्वालियर और जबलपुर जैसे महानगरों की भी पूरी सर्जरी की गई है.

mp police dsp transfer list
एमपी पुलिस डीएसपी स्थानांतरण सूची

किसी को जिले के अंदर तो कोई भेजा गया बाहर: अधिकांश जिलों के अफसर भी हटाकर वहां के पुलिस सिस्टम को प्रभावित किया है. यहां कुछ अफसरों के नाम दे रहे हैं, जो भोपाल में पदस्थ थे या फिर भोपाल आए हैं. बाकी अफसरों की सूची देखने के लिए पूरी लिस्ट देखें. यदि भोपाल की बात करें तो इंदौर सांवरे में पदस्थ डीएसपी पंकज दीक्षित को एसडीओपी बैरसिया भोपाल बनाया गया है जबकि भोपाल के चुना भट्‌टी में बतौर एसीपी पदस्थ सुरेश कुमार दामले को रायसेन जिले के बरेली में एसडीओपी बनाया गया है. इसी प्रकार भोपाल में लंबे समय से बतौर एसीपी पदस्थ संजय सिंह पंवार को एसीपी नगरीय पुलिस इंदौर बनाया गया है.

mp police dsp transfer list
एमपी पुलिस डीएसपी स्थानांतरण सूची

जगह नई, जिला वही: भोपाल जिले में लोकप्रिय रही बिट्टू शर्मा भटेले को एसीपी संपत्ति-अपराध भोपाल से हटाकर डीएसपी रेल भोपाल बनाया गया है. यानी जगह नई और जिला वही. इसके अलावा जुनियर डॉक्टर के सुसाइड केस की जांच कर रहे शाहजहांनाबाद भोपाल के एसीपी उमेश कुमार तिवारी को भोपाल से एसडीओपी सिरोंज विदिशा बनाकर भेजा गया है. इसी प्रकार शिवपाल सिंह कुशवाह कार्यवाहक एसीपी अपराध नगरीय पुलिस भोपाल थे और अब इनको कार्यवाहक एसीपी न्यायलयीन नगरीय पुलिस इंदौर बनाकर भेजा गया है.

mp police dsp transfer list
एमपी पुलिस डीएसपी स्थानांतरण सूची

Also Read

mp police dsp transfer list
एमपी पुलिस डीएसपी स्थानांतरण सूची

ये पहुंचे ग्वालियर : राकेश सिंह बघेल बतौर डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे, अब इनको एसीपी हनुमानगंज नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया है. बरेली रायसेन में बतौर कार्यवाहक एसडीओपी के रूप में पदस्थ राजीव जांगले को सीएसपी मुरार ग्वालियर बनाया गया है. जबकि पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कार्यवाहक डीएसपी अजय राणा को अब कार्यवाहक एसडीओपी छिंदवाड़ा के रूप में फील्ड मिल गई है. इसी प्रकार डॉ. सलील शर्मा कार्यवाहक डीएसपी पीएक्यू को कार्यवाहक एसडीओपी खजुराहो छतरपुर बनाया गया है.

mp police dsp transfer list
एमपी पुलिस डीएसपी स्थानांतरण सूची

भोपाल। राज्य सरकार ने चुनाव से करीब दो महीने पहले ही पुलिसिया जमावट करना शुरू कर दी है. जिलों के कप्तान यानी पुलिस अधीक्षक (SP) के बाद एडिशनल एसपी के तबादले किए गए हैं. इसके बाद अब डीएसपी स्तर के अफसरों के तबादले किए गए. यह राज्य शासन की चुनाव पूर्व जिलों में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा स्तर के अधिकारियों की बड़ी सर्जरी माना जा रहा है. इसमें 252 डीएसपी या कार्यवाहक डीएसपी शामिल हैं, जिनको पूरे मप्र में इधर से उधर भेजा गया है. इसमें भोपाल-इंदौर के साथ ग्वालियर और जबलपुर जैसे महानगरों की भी पूरी सर्जरी की गई है.

mp police dsp transfer list
एमपी पुलिस डीएसपी स्थानांतरण सूची

किसी को जिले के अंदर तो कोई भेजा गया बाहर: अधिकांश जिलों के अफसर भी हटाकर वहां के पुलिस सिस्टम को प्रभावित किया है. यहां कुछ अफसरों के नाम दे रहे हैं, जो भोपाल में पदस्थ थे या फिर भोपाल आए हैं. बाकी अफसरों की सूची देखने के लिए पूरी लिस्ट देखें. यदि भोपाल की बात करें तो इंदौर सांवरे में पदस्थ डीएसपी पंकज दीक्षित को एसडीओपी बैरसिया भोपाल बनाया गया है जबकि भोपाल के चुना भट्‌टी में बतौर एसीपी पदस्थ सुरेश कुमार दामले को रायसेन जिले के बरेली में एसडीओपी बनाया गया है. इसी प्रकार भोपाल में लंबे समय से बतौर एसीपी पदस्थ संजय सिंह पंवार को एसीपी नगरीय पुलिस इंदौर बनाया गया है.

mp police dsp transfer list
एमपी पुलिस डीएसपी स्थानांतरण सूची

जगह नई, जिला वही: भोपाल जिले में लोकप्रिय रही बिट्टू शर्मा भटेले को एसीपी संपत्ति-अपराध भोपाल से हटाकर डीएसपी रेल भोपाल बनाया गया है. यानी जगह नई और जिला वही. इसके अलावा जुनियर डॉक्टर के सुसाइड केस की जांच कर रहे शाहजहांनाबाद भोपाल के एसीपी उमेश कुमार तिवारी को भोपाल से एसडीओपी सिरोंज विदिशा बनाकर भेजा गया है. इसी प्रकार शिवपाल सिंह कुशवाह कार्यवाहक एसीपी अपराध नगरीय पुलिस भोपाल थे और अब इनको कार्यवाहक एसीपी न्यायलयीन नगरीय पुलिस इंदौर बनाकर भेजा गया है.

mp police dsp transfer list
एमपी पुलिस डीएसपी स्थानांतरण सूची

Also Read

mp police dsp transfer list
एमपी पुलिस डीएसपी स्थानांतरण सूची

ये पहुंचे ग्वालियर : राकेश सिंह बघेल बतौर डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे, अब इनको एसीपी हनुमानगंज नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया है. बरेली रायसेन में बतौर कार्यवाहक एसडीओपी के रूप में पदस्थ राजीव जांगले को सीएसपी मुरार ग्वालियर बनाया गया है. जबकि पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कार्यवाहक डीएसपी अजय राणा को अब कार्यवाहक एसडीओपी छिंदवाड़ा के रूप में फील्ड मिल गई है. इसी प्रकार डॉ. सलील शर्मा कार्यवाहक डीएसपी पीएक्यू को कार्यवाहक एसडीओपी खजुराहो छतरपुर बनाया गया है.

mp police dsp transfer list
एमपी पुलिस डीएसपी स्थानांतरण सूची
Last Updated : Aug 4, 2023, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.