भोपाल। राष्ट्रीय गुड गवर्नेस इंडेक्स में मध्य प्रदेश काे देश में पहला स्थान मिला है. वहीं प्रदेश के नागरिकों को ई-सर्विस उपलब्ध कराने के मामले में देश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है, सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले केंद्रीय सचिव वी. श्रीनिवास ने यह जानकारी दी. मुलाकात के बाद श्रीनिवास ने कहा कि गुड इंडेक्स को जिला स्तर पर लागू किए जाने पर भी चर्चा हुई है. इसके आगे चलकर बहुत फायदे मिलेंगे. (Mp number 1 in national good governance index)
-
MP | 5G service started in Ujjain & it'll soon be expanded in the state. 5G will benefit sectors like education, health, agriculture, industry etc. With its arrival, Madhya Pradesh will progress very rapidly: CM Shivraj Singh Chouhan after launching 5G services in Ujjain (14.12) pic.twitter.com/899IRDZrvC
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">MP | 5G service started in Ujjain & it'll soon be expanded in the state. 5G will benefit sectors like education, health, agriculture, industry etc. With its arrival, Madhya Pradesh will progress very rapidly: CM Shivraj Singh Chouhan after launching 5G services in Ujjain (14.12) pic.twitter.com/899IRDZrvC
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 15, 2022MP | 5G service started in Ujjain & it'll soon be expanded in the state. 5G will benefit sectors like education, health, agriculture, industry etc. With its arrival, Madhya Pradesh will progress very rapidly: CM Shivraj Singh Chouhan after launching 5G services in Ujjain (14.12) pic.twitter.com/899IRDZrvC
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 15, 2022
स्वस्थ प्रतियोगिता लोकतंत्र की ताकत-शिवराजः प्रदेश की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ प्रतियोगिता लोकतंत्र की ताकत है. सीएम हेल्पलाइन, जन सुनवाई, समाधान ऑनलाइन जनता से जुड़ने, उनकी समस्याओं के समाधान करने और सुशासन के सशक्त माध्यम है. राज्य शासन द्वारा प्रति माह जिलों के कार्यों की समीक्षा कर गवर्नेस बेहतर और त्वरित कार्यवाई करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाता है. गुड गवर्नेस इंडेक्स की इस उपलब्धि ने देश के दिल मध्यप्रदेश की शान में चार चांद लगा दिए हैं. इसके पहले इंदौर ने स्वच्छता को लेकर देश में स्मार्टसिटी के तमगे का छक्का लगाया था. (Healthy competition strength of democracy shivraj)
गुड गवर्नेंस के लिए 5g टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगाः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में 5जी टेक्नालॉजी का शुभारंभ किया. सरकार इसका उपयोग प्रदेश में गुड गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उद्योगों के विकास के लिए करेगी. मध्यप्रदेश में हाेने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शिवराज सरकार के लिए गुड गवर्नेस का ताज काफी फायदेमंद हो सकता है.सरकार जनता के बीच अपनी इन उपलब्धियों को बताकर उनका रुख अपनी ओर मोड़ने का प्रयास करेगी. (Shivraj said 5g technology will be used for this)