भोपाल। मध्य प्रदेश में वनों की रक्षा करने के दौरान शहीद होने वाले पीड़ित परिवारों को अब 25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य वन शहीद स्मारक और चंदनपुरा नगर वन के लोकार्पण कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है. सीएम ने वन रक्षकों की वर्दी भत्ता भी ढाई हजार से बढ़ाकर 5 हजार करने पर अपनी सहमति जताई है. सीएमने कहा कि वन के रखवाले मित्रों के साथ जल्द ही बैठक करूंगा. इसमें महावत, वनरक्षक के साथ उनके एक दो प्रतिनिधियों को भी बुलाकर सीएम हाउस में चर्चा करूंगा. इसमें उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.
कार्यक्रम में वन मंत्री ने रखी मांग: कार्यक्रम में वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि "वन विभाग के हमारे परिवार के कई सदस्य वनों की रक्षा करते हुए शहीद हुए. साल 2008 में शहीद के परिजनों को दी जाने वाली 5 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 10 लाख की गई थी. उन्होंने कहा कि ईश्वर न करे कि कोई और शहीद हो. मैं चाहता हूं कि उस राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपए किया जाए. वर्दी का भत्ता भी 2500 से बढ़ाकर 5 हजार रुपए किया जाए. पौष्टिक आहार के लिए अभी उन्हें एक हजार रुपए मिलते हैं, इसमें भी बढ़ोत्तरी की जाए." इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश ने वन संपदा का बखूबी संरक्षण किया है. जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर इन वनों की रक्षा की है, देश उनका ऋणी है. वन कर्मी अपने परिवार से दूर रहकर कठिन परिस्थितियों में खतरों के बीच अपना कर्तव्य निभाते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
-
मैं वन विभाग को बधाई देता हूं, जिनकी वजह से मध्यप्रदेश आज वनों की रक्षा करने वाला प्रदेश बन गया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मध्यप्रदेश में आज 30% से अधिक फॉरेस्ट कवर उपलब्ध है, साथ ही देश के कुल फॉरेस्ट कवर बचाने में भी हमारा 12% से भी अधिक योगदान है। pic.twitter.com/noTton7Hks
">मैं वन विभाग को बधाई देता हूं, जिनकी वजह से मध्यप्रदेश आज वनों की रक्षा करने वाला प्रदेश बन गया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 11, 2023
मध्यप्रदेश में आज 30% से अधिक फॉरेस्ट कवर उपलब्ध है, साथ ही देश के कुल फॉरेस्ट कवर बचाने में भी हमारा 12% से भी अधिक योगदान है। pic.twitter.com/noTton7Hksमैं वन विभाग को बधाई देता हूं, जिनकी वजह से मध्यप्रदेश आज वनों की रक्षा करने वाला प्रदेश बन गया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 11, 2023
मध्यप्रदेश में आज 30% से अधिक फॉरेस्ट कवर उपलब्ध है, साथ ही देश के कुल फॉरेस्ट कवर बचाने में भी हमारा 12% से भी अधिक योगदान है। pic.twitter.com/noTton7Hks
ये भी बढ़ें: |
भोपाल के चंदनपुरा में मिलेंगी यह सुविधाएं: कार्यक्रम में सीएम ने भोपाल के एक और सिटी फॉरेस्ट चंदनपुरा का लोकार्पण किया. इसमें यहां आने वालों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जंगली जानवर इसके अंदर न आ सकें, इसके लिए 12 फीट की ऊंची जाली चारों तरफ लगाई गई है. हालांकि नगर वन में घूमने के लिए लोगों को करीबन 50 रुपए एंट्री फीस देनी होगी. इसके अंदर पैदल ही लोगों को घूमना होगा. इसके अंदर छोटा तालाब भी है.