ETV Bharat / state

MP Live News: छिंदवाड़ा: कर्ज से परेशान राजेगांव के एक किसान ने किया जहर का सेवन, मौत - T20 match arshdip singh

mp news live
एमपी लाइव न्यूज
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 11:00 PM IST

22:56 November 02

छिंदवाड़ा: कर्ज से परेशान राजेगांव के एक किसान ने किया जहर का सेवन, मौत

  • छिंदवाड़ा: बुधवार को कर्ज से परेशान होकर राजेगांव के एक किसान ने खाया जहर, हुई मौत
  • मृतक किसान का नाम रामपत चौधरी बताया जा रहा है
  • किसान के पुत्र दुर्गेश चौधरी ने फोन पर चर्चा कर बताया कि भारतीय स्टेट बैंक मोहखेड़ के कर्मचारी हर दिन घर आकर कर्ज अदा करने के लिए निरंतर दबाव बना रहे थे उसी वजह से उनके पिता ने जहर का सेवन किया और मौत हो गई.

20:33 November 02

ग्वालियर: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर रिटायर्ड सूबेदार से 28 लाख की ठगी

  • ग्वालियर: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर रिटायर्ड सूबेदार से 28 लाख की ठगी
  • बिहार के पटना से दो आरोपी गिरफ्तार
  • मात्र 26 हजार की मिली नगदी, लैपटॉप और अन्य जाली दस्तावेज बरामद
  • सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर टावर लगाने के बदले लोगों को लगा देते चपत
  • गिरोह के सदस्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित दिल्ली में भी सक्रिय

20:05 November 02

भारतीय कंपनियों को राहत!

  • गाम्बिया की दवा नियंत्रण एजेंसी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि किडनी की समस्या के कारण बच्चों की मौत मामले में जांच चल रही है.
  • हालांकि अभी तक इस मामले में भारत से इंपोर्ट की गई कफ सिरप से इन मौतों को नहीं जोड़ा जा सकता.
  • इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि बच्चों की मौत कफ सिरप के इस्तेमाल से हुई है.
  • गौरतलब है कि पश्चिम अफ्रीकी देश गाम्बिया में किडनी में गंभीर डैमेज के कारण 70 बच्चों की मौत हो गई थी.
  • उस वक्त इसे भारत से आयातित कफ सिरप से जोड़ा गया ता जिसमें घातक पदार्थों के इस्तेमाल की बात कही गई थी.

19:25 November 02

भारत ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 5 रन से धूल चटाई

  • भारत बांग्लादेश मुकाबले में अर्शदीप की गेंदबाजी टर्निंग प्वाइंट थी. दोनों देशों के बीच एडिलेड में हुए मैच में बारिश की वजग से बहुत कुछ बदल गया. चेसिंग स्कोर बदला तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों की स्ट्रेटजी भी बदली. डकवर्थ लुईस लॉ लागू होने के बाद दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला था.
  • बारिश के बाद बांग्लादेशी बैट्समैन ताश के पत्तों जैसे धराशायी हो गए. मगर सबसे दिलचस्प प्वाइंट बना अर्शदीप से बॉलिंग कराना. इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा इस रोमांचक मुकाबले में काफी टेंस दिखने लगे जब 4 गेंद फेंका जाना था और बांग्लादेशी बैट्समैन ने छक्का ज़ड़ दिया. कैप्टन ने कहा कि, 'मैं बहुत ज्यादा नर्वस था. लेकिन रहकर ही मैच को जीता जा सकता था. अपनी भावनाओं पर काबू रखा और अंत में जीते, ये बहुच अच्छा मोमेंट है. अर्शदीप से हमने डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी कराया. अर्शदीप के लिए ये काफी मुश्किल भरा था. लेकिन वो जोश में थे और उसने बाद में बैट्समैन को रन लेने से रोककर कमाल कर दिया.

18:13 November 02

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया, अर्शदीप की बॉलिंग के जलवे

t20 world cup india wins on bangladesh
टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को हराया

एडिलेड। भारत ने बारिश से बाधित टी20 विश्व कप मैच में बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार अर्द्धशतक बनाकर भारत को छह विकेट पर 184 रन तक पहुंचाया और बांग्लादेश को एक बड़ा टार्गेट दिया.

अंडर-फायर राहुल ने 32 गेंदों में 50 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की, इससे पहले कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद (3/47) गेंदबाज थे और बारिश की थोड़ी रुकावट के बाद 16 ओवरों में 151 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए आगे बढ़े. मगर भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट पर 145 रन पर रोक दिया. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सर्वाधिक 27 गेंदों में 60 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह (2/38) ने दो विकेट लिए.

जानें मैच का स्कोर: भारत 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 (विराट कोहली नाबाद 64, केएल राहुल 50; हसन महमूद (3/47).

बांग्लादेश: 16 ओवर में 6 विकेट पर 145 (लिटन दास 60; अर्शदीप सिंह 2/38)।

17:50 November 02

बांग्लादेश को हरा भारत ने सेमीफाइनल की राह बनाई आसान

भारत ने बेहद रोमांचक मैच में बांग्लादेश को धूल चटा दी.

जीत के लिए बांग्लादेश को चाहिए था 20 रन, अर्शदीप ने भारत के लिए तगड़ी गेंदबाजी करते हुए 14 में समेट कर रख दिया.

16:00 November 02

भोपाल से जावरा जा रही आबकारी विभाग की 13 लाख की शराब रास्ते में चोरी, चलती गाड़ी में वारदात

  • भोपाल से जावरा जा रही आबकारी विभाग की 13 लाख की शराब रास्ते में चोरी
  • बदमाशों ने चलती गाड़ी से उतारी 13 लाख कीमत की 15 पेटी शारब
  • 4 दिन से ड्राइवर परेशान, पुलिस नहीं लिख रही शिकायत

14:41 November 02

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

  • ग्वालियर के सिल्वर इस्टेट में डॉक्टर पर हमला
  • ग्वालियर के गोविंदपुरी इलाके में घर से बुलाकर डॉक्टर राजेश गुप्ता को मारी गोली
  • रात 12 बजे 2 लड़कों ने डॉक्टर के दरवाजा खोलते ही किया फायर
  • डॉक्टर राजेश गुप्ता ने बचने की कोशिश में बदमाशों के साथ‌ की झूमाझटकी
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
  • पुलिस ने जताई आशंका कि अन्य व्यक्ति को मारने‌ आए बदमाशों ने डॉक्टर को किया टारगेट
  • यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके का‌ मामला

22:56 November 02

छिंदवाड़ा: कर्ज से परेशान राजेगांव के एक किसान ने किया जहर का सेवन, मौत

  • छिंदवाड़ा: बुधवार को कर्ज से परेशान होकर राजेगांव के एक किसान ने खाया जहर, हुई मौत
  • मृतक किसान का नाम रामपत चौधरी बताया जा रहा है
  • किसान के पुत्र दुर्गेश चौधरी ने फोन पर चर्चा कर बताया कि भारतीय स्टेट बैंक मोहखेड़ के कर्मचारी हर दिन घर आकर कर्ज अदा करने के लिए निरंतर दबाव बना रहे थे उसी वजह से उनके पिता ने जहर का सेवन किया और मौत हो गई.

20:33 November 02

ग्वालियर: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर रिटायर्ड सूबेदार से 28 लाख की ठगी

  • ग्वालियर: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर रिटायर्ड सूबेदार से 28 लाख की ठगी
  • बिहार के पटना से दो आरोपी गिरफ्तार
  • मात्र 26 हजार की मिली नगदी, लैपटॉप और अन्य जाली दस्तावेज बरामद
  • सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर टावर लगाने के बदले लोगों को लगा देते चपत
  • गिरोह के सदस्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित दिल्ली में भी सक्रिय

20:05 November 02

भारतीय कंपनियों को राहत!

  • गाम्बिया की दवा नियंत्रण एजेंसी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि किडनी की समस्या के कारण बच्चों की मौत मामले में जांच चल रही है.
  • हालांकि अभी तक इस मामले में भारत से इंपोर्ट की गई कफ सिरप से इन मौतों को नहीं जोड़ा जा सकता.
  • इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि बच्चों की मौत कफ सिरप के इस्तेमाल से हुई है.
  • गौरतलब है कि पश्चिम अफ्रीकी देश गाम्बिया में किडनी में गंभीर डैमेज के कारण 70 बच्चों की मौत हो गई थी.
  • उस वक्त इसे भारत से आयातित कफ सिरप से जोड़ा गया ता जिसमें घातक पदार्थों के इस्तेमाल की बात कही गई थी.

19:25 November 02

भारत ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 5 रन से धूल चटाई

  • भारत बांग्लादेश मुकाबले में अर्शदीप की गेंदबाजी टर्निंग प्वाइंट थी. दोनों देशों के बीच एडिलेड में हुए मैच में बारिश की वजग से बहुत कुछ बदल गया. चेसिंग स्कोर बदला तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों की स्ट्रेटजी भी बदली. डकवर्थ लुईस लॉ लागू होने के बाद दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला था.
  • बारिश के बाद बांग्लादेशी बैट्समैन ताश के पत्तों जैसे धराशायी हो गए. मगर सबसे दिलचस्प प्वाइंट बना अर्शदीप से बॉलिंग कराना. इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा इस रोमांचक मुकाबले में काफी टेंस दिखने लगे जब 4 गेंद फेंका जाना था और बांग्लादेशी बैट्समैन ने छक्का ज़ड़ दिया. कैप्टन ने कहा कि, 'मैं बहुत ज्यादा नर्वस था. लेकिन रहकर ही मैच को जीता जा सकता था. अपनी भावनाओं पर काबू रखा और अंत में जीते, ये बहुच अच्छा मोमेंट है. अर्शदीप से हमने डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी कराया. अर्शदीप के लिए ये काफी मुश्किल भरा था. लेकिन वो जोश में थे और उसने बाद में बैट्समैन को रन लेने से रोककर कमाल कर दिया.

18:13 November 02

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया, अर्शदीप की बॉलिंग के जलवे

t20 world cup india wins on bangladesh
टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को हराया

एडिलेड। भारत ने बारिश से बाधित टी20 विश्व कप मैच में बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार अर्द्धशतक बनाकर भारत को छह विकेट पर 184 रन तक पहुंचाया और बांग्लादेश को एक बड़ा टार्गेट दिया.

अंडर-फायर राहुल ने 32 गेंदों में 50 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की, इससे पहले कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद (3/47) गेंदबाज थे और बारिश की थोड़ी रुकावट के बाद 16 ओवरों में 151 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए आगे बढ़े. मगर भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट पर 145 रन पर रोक दिया. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सर्वाधिक 27 गेंदों में 60 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह (2/38) ने दो विकेट लिए.

जानें मैच का स्कोर: भारत 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 (विराट कोहली नाबाद 64, केएल राहुल 50; हसन महमूद (3/47).

बांग्लादेश: 16 ओवर में 6 विकेट पर 145 (लिटन दास 60; अर्शदीप सिंह 2/38)।

17:50 November 02

बांग्लादेश को हरा भारत ने सेमीफाइनल की राह बनाई आसान

भारत ने बेहद रोमांचक मैच में बांग्लादेश को धूल चटा दी.

जीत के लिए बांग्लादेश को चाहिए था 20 रन, अर्शदीप ने भारत के लिए तगड़ी गेंदबाजी करते हुए 14 में समेट कर रख दिया.

16:00 November 02

भोपाल से जावरा जा रही आबकारी विभाग की 13 लाख की शराब रास्ते में चोरी, चलती गाड़ी में वारदात

  • भोपाल से जावरा जा रही आबकारी विभाग की 13 लाख की शराब रास्ते में चोरी
  • बदमाशों ने चलती गाड़ी से उतारी 13 लाख कीमत की 15 पेटी शारब
  • 4 दिन से ड्राइवर परेशान, पुलिस नहीं लिख रही शिकायत

14:41 November 02

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

  • ग्वालियर के सिल्वर इस्टेट में डॉक्टर पर हमला
  • ग्वालियर के गोविंदपुरी इलाके में घर से बुलाकर डॉक्टर राजेश गुप्ता को मारी गोली
  • रात 12 बजे 2 लड़कों ने डॉक्टर के दरवाजा खोलते ही किया फायर
  • डॉक्टर राजेश गुप्ता ने बचने की कोशिश में बदमाशों के साथ‌ की झूमाझटकी
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
  • पुलिस ने जताई आशंका कि अन्य व्यक्ति को मारने‌ आए बदमाशों ने डॉक्टर को किया टारगेट
  • यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके का‌ मामला
Last Updated : Nov 2, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.