ETV Bharat / state

MP News: 'खून पीती है बीवी..' जैसे भद्दे स्लोगन के बीच सच्चाई ये भी कि 50 फीसदी महिलाओं की मौत खून की कमी से - मध्यप्रदेश में महिलाओं की हालत

'पत्नियां खून पीती हैं...' क्या इस तरह के जोक्स आप भी बनाते हैं तो यकीन मानिए कि इस हंसी से ही ऐसी सोच बनी होगी. 'बीवी इतना खून नहीं पीती कि आप रक्तदान ना कर पाएं.' भिंड जिले में एक सामाजिक संगठन द्वारा रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए रैलिंग पर लिखे गए नारे भले ही अब तक पुतवा दिए गए, लेकिन इससे लोगों के दिमाग की दीमक साफ हो गई होगी, इसकी क्या गारंटी है.

ugly slogan in Bhind
50 फीसदी महिलाओं की मौत खून की कमी से
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:36 AM IST

भोपाल। दशकों तक कन्या भ्रूण हत्या के लिए बदनाम रहा मध्यप्रदेश का भिंड इलाका. जहां बेटी का जन्म ही परिवार की नाक नीची हो जाने का सबब होता रहा है. इस जिले में लिंगानुपात भले कुछ बेहतर हुआ लेकिन सोच की खाई कितनी गहरी है, ये नारा इसकी तस्दीक है. बाकी ऐसे भद्दे नारों पर आपकी हंसी रोकने को ये आंकड़ा ही काफी है कि एमपी में 50 फीसदी से ज्यादा महिलाएं खून की कमी यानि एनीमिया की शिकार हैं. हर पांचवीं गर्भवती की मौत की वजह भी यही.

नारे में उतरी समाज की सोच : एक सामाजिक संगठन द्वारा नारी को अपमानित करते ऐसे नारे भिंड जिले की दीवारों पर दर्ज करवा दिए. नगर पालिका के सहयोग से ये सब हुआ. लेकिन गहराई में जाइए तो सामाजिक संगठन की जरिए जो दीवारों पर उतरा है, वो नारा भी तो यहां के समाज की सोच ही दिखाता है. हैरत की बात ये कि नगर पालिका के सहयोग से ये सब हुआ. बुंदेलखंड इलाके में महिलाओं के साथ भेदभाव और हिंसा के ऐसे मामलों को देख रहीं एडवोकेट उर्मिला प्रकाश कहती हैं "ये हद है समाज की. जो महिला अपने परिवार को बचाने के लिए और वंश को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा देती है. शर्मनाक है उस महिला पर इस तरह के स्लोगन. ये स्तरहीन और संवेदनहीन लोगों की सोच है."

ये खबरें भी पढ़ें...

किशोरियों में भी खून की कमी : लेखक सुषमा त्रिपाठी कहती हैं "इस तरह के स्तरहीन स्लोगन लिखने और लगवाने वालों से करवाया जाए रक्तदान." बता दें कि एमपी मे करीब 50 फीसदी महिलाएं और करीब 30 फीसदी किशोरियों में खून की कमी है. आठ फीसदी के लगभग गर्भवती महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं. आंकड़ा ये भी है कि हर पांचवीं गर्भवती महिला की मौत एमपी में खून की कमी की वजह से हो जाती है. हालात इतने खराब हैं कि प्रसूता की सबसे ज्यादा मौतों के मामले में एमपी देश में दूसरे नंबर पर है. पहला नंबर असम का है. देश में प्रति एक लाख प्रसव पर 173 मौतें दर्ज हुई हैं.

भोपाल। दशकों तक कन्या भ्रूण हत्या के लिए बदनाम रहा मध्यप्रदेश का भिंड इलाका. जहां बेटी का जन्म ही परिवार की नाक नीची हो जाने का सबब होता रहा है. इस जिले में लिंगानुपात भले कुछ बेहतर हुआ लेकिन सोच की खाई कितनी गहरी है, ये नारा इसकी तस्दीक है. बाकी ऐसे भद्दे नारों पर आपकी हंसी रोकने को ये आंकड़ा ही काफी है कि एमपी में 50 फीसदी से ज्यादा महिलाएं खून की कमी यानि एनीमिया की शिकार हैं. हर पांचवीं गर्भवती की मौत की वजह भी यही.

नारे में उतरी समाज की सोच : एक सामाजिक संगठन द्वारा नारी को अपमानित करते ऐसे नारे भिंड जिले की दीवारों पर दर्ज करवा दिए. नगर पालिका के सहयोग से ये सब हुआ. लेकिन गहराई में जाइए तो सामाजिक संगठन की जरिए जो दीवारों पर उतरा है, वो नारा भी तो यहां के समाज की सोच ही दिखाता है. हैरत की बात ये कि नगर पालिका के सहयोग से ये सब हुआ. बुंदेलखंड इलाके में महिलाओं के साथ भेदभाव और हिंसा के ऐसे मामलों को देख रहीं एडवोकेट उर्मिला प्रकाश कहती हैं "ये हद है समाज की. जो महिला अपने परिवार को बचाने के लिए और वंश को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा देती है. शर्मनाक है उस महिला पर इस तरह के स्लोगन. ये स्तरहीन और संवेदनहीन लोगों की सोच है."

ये खबरें भी पढ़ें...

किशोरियों में भी खून की कमी : लेखक सुषमा त्रिपाठी कहती हैं "इस तरह के स्तरहीन स्लोगन लिखने और लगवाने वालों से करवाया जाए रक्तदान." बता दें कि एमपी मे करीब 50 फीसदी महिलाएं और करीब 30 फीसदी किशोरियों में खून की कमी है. आठ फीसदी के लगभग गर्भवती महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं. आंकड़ा ये भी है कि हर पांचवीं गर्भवती महिला की मौत एमपी में खून की कमी की वजह से हो जाती है. हालात इतने खराब हैं कि प्रसूता की सबसे ज्यादा मौतों के मामले में एमपी देश में दूसरे नंबर पर है. पहला नंबर असम का है. देश में प्रति एक लाख प्रसव पर 173 मौतें दर्ज हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.