भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाने के प्रभारी जय सिंह ने बताया कि "थाना क्षेत्र में रहने वाले साहू परिवार के सदस्य हैं. इनकी एक सम्मिलित जमीन जो कि रमेश साहू और सुरेश साहू के नाम पर कोलार थाना क्षेत्र में है. जिसे सुरेश साहू व रमेश साहू बेचना चाहते हैं. जिसको लेकर वह किसी बिल्डर से संपर्क में भी है. इसी बीच सुरेश साहू की पत्नी जो लगभग 10 वर्षों से अपने पति से अलग रह रही है. उसको इस बात की खबर लग गई कि यह लोग जमीन बेचने वाले हैं तो शुक्रवार वह वहां पहुंच गई. यह लोग खरीद-फरोख्त की बात कर रहे थे. जिसमें महिला वहां अपने बच्चों के साथ पहुंची.
पुलिस ने मामला दर्ज करने से किया इंकार: उन्होंने बताया कि "वह लोग सुरेश शाम को जबरदस्ती कार में बैठा कर वहां से ले जाते हुए दिखे. इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति के अगवा होने की शिकायत की. जिस पर पुलिस ने महिला से सुरेश साहू का मोबाइल नंबर लेकर जब उस पर फोन लगाकर बात करी. तब सुरेश साहू इस पूरी घटना से इंकार कर दिया और उसने कहा कि उसे कोई अगवा करके नहीं ले गया है और ना ही किसी तरह की कोई मारपीट उसके साथ की गई है. सुरेश साहू पुलिस को जब इस तरह की बात फोन पर कहीं तो पुलिस ने महिला की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया.
Also Read: संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
पति का बयान दर्ज: कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि "पुलिस ने सुरेश साहू को थाने आने के लिए कहा जिस पर आज सुरेश साहू ने थाने में पहुंचकर बताया कि मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था और मेरी पत्नी ने जबरदस्ती इस तरह का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. दरअसल पत्नी काफी समय से मिल नहीं रही है और जब उसको मालूम पड़ा कि हम लोग जमीन बेच रहे हैं तो वह हम लोगों पर दबाव बनाने लगी थी या तो जमीन बिकेगी नहीं और यदि बेचोगे सारे पैसे मुझे दिए जाएं. इसी को लेकर महिला ने यह पूरा बवाल खड़ा किया था. उसका पति थाने में बयान दर्ज करा रहा है."