भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है. इसके तहत आप नाम जुड़वा या कटवा सकते हैं. इसके लिए आपको फॉर्म भरना होगा. जो युवा 18 साल के हो गए या होने वाले हैं, वे भी ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में अलग से टाइम टेबल बनाया गया है. विशेष अभियान के चलते सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे. 13 जनवरी और 20 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा.
बीएलओ घर-घर जाएंगे : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग अपने बीएलओ घर घर भेजेगा और जो भी संशोधन आपको करवाना है, करवा सकते हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आवेदन करे सकेंगे. ऐसे लोग जो 1 अगस्त, 1 जुलाई और 1 अक्तूबर 2024 में 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वो भी एडवांस में अपना आवेदन कर सकेंगे. वहीं अंतिम सूची का प्रकाशन 08 फरवरी को होगा. इसमें नाम हटाने, जोड़ने और संशोधन का काम होगा. सभी को नया वोटर आईडी वितरण किया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि बीएलओ 1से 22 जनवरी तक अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे. 13 और 20 जनवरी को घर-घर विजिट करेंगे. फॉर्म 6, 7 या 8 भर सकते हैं.
ALSO READ: |
आज की स्थिति में मतदाता :
- कुल 5 करोड़ 59 लाख 98 हजार 370 मतदाता
- पुरुष मतदाता 2 करोड़ 87 लाख 90 हजार 967
- महिला मतदाता 2 करोड़ 72 लाख 6 हजार 136
- थर्ड जेंडर 1 हजार 267
- सर्विस वोटर 75 हजार 326
- दिव्यांग मतदाता 5 लाख 3 हजार 564