भोपाल। मध्यप्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के मुखिया की सीट लेते ही तेवर दिखाना भी शुरू कर दिए हैं. दरअसल सीएम ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया, जिससे उनके साफ-साफ दिख रहे हैं, उन्होंने अपनी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "जो भावनाओं को समझते हैं, प्रेम और सम्मान का भाव सिर्फ उन्हीं के लिए रखिए... जलो वहां जहां जरुरत हों, उजालों में चिरागों के मायने नहीं होते."
कहने को ये पंक्तियां हैं, लेकिन इन पंक्तियों पर गौर करें तो इनके काफी गहरे मायने निकाले जा रहे हैं. इस पोस्ट के जरिए मोहन यादव ने विरोधियों को संदेश दिया ही, साथ ही ये भी जता दिया कि प्रेम और सम्मान का भाव उन्हीं के लिए रखिए जो आपकी भावनाओं को समझते हैं. मोहन यादव ने जलने वालों को ये भी संदेश दिया कि जलने वाले के जलने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि अब उजाला इतना है कि चिराग की कोई अहमियत नहीं है.
सीएम मोहन यादव की आक्रामक शैली: जानकारों की मानें तो नए सीएम मोहन यादव का ये पोस्ट उनकी आक्रमक शैली बता रहा है, उन्होंने इस जरिए विरोधियों को संदेश देने की कोशिश की है. वे ये भी बता रहे हैं कि आगे उनकी शैली किस तरह की रहेगी.
मोहन यादव के नाम ने सबको चौंकाया: किसी ने भी नहीं सोचा था कि मोहन यादव अचानक मुख्यमंत्री बन जायेंगे. लोगों के सामने जब नाम आया तो पार्टी का कार्यकर्ता अवाक था, सब ने यही कहा कि 'अरे ये तो सोचा भी नहीं था. बहरहाल अब मोहन यादव ने सीएम की कमान संभाल ली है.
प्रह्लाद, विजयवर्गीय, तोमर के चेहरे भी उदास: सीएम पद पर बना सस्पेंस खत्म होने के बाद बड़े दिग्गजों के चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही थी. 10वीं बार के विधायक गोपाल भार्गव के चेहरे पर भी मायूसी थी, वहीं प्रह्लाद पटेल का नाम सीएम रेस में सबसे आगे था वो भी उदास हुए. अब बड़े नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है.