ETV Bharat / state

MP Municipal Elections Result: 19 निकायों में बीजेपी 11 और कांग्रेस ने 8 में हासिल की जीत, दिग्गी राजा के गढ़ को भेद नहीं पाई भाजपा

मध्यप्रदेश में 20 जनवरी को हुए 19 नगरीय निकायों का परिणाम आज घोषित हुआ. 19 निकायों में से बीजेपी को 11और कांग्रेस को 8 निकायों में जीत मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघौगढ़ नगर पालिका के 24 वार्ड में से 16 पर कांग्रेस जीती है.

mp body election result
एमपी निकाय चुनाव रिजल्ट
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 4:38 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 20 जनवरी को हुए 19 नगरीय निकायों का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना लगभग 1 बजे खत्म हुई. अंतिम परिणाम में 19 निकायों में से बीजेपी को 11और कांग्रेस को 8 निकायों में जीत मिली है. 5 जिलों के 19 निकायों में 20 जनवरी को 67 फीसदी वोट डाले थे. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघौगढ़ नगर पालिका के 24 वार्ड में से 16 पर कांग्रेस जीती तो वहीं 8 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही पीथमपुर नगर पालिका में भी कांग्रेस विजयी रही.

कौन कहां जीता: बड़वानी में 14 पर बीजेपी और 10 पर कांग्रेस जीती. राघौगढ़ की 24 सीट में से 16 पर कांग्रेस 8 में बीजेपी विजयी. पीथमपुर में 29 वार्ड में से 17 पर कांग्रेस जीती तो 12 में बीजेपी. सेंधवा नगर पालिका 24 वार्ड में से 19 पर भाजपा 5 पर कांग्रेस जीती. राजगढ़ में कांग्रेस के 9 बीजेपी के 4 उम्मीदवार जीते. कांग्रेस के दिग्गज नेता बाला बच्चन के क्षेत्र में भाजपा जीती और कांग्रेस को मिली हार. राजपुर नगर परिषद में 11 पर बीजेपी 4 पर कांग्रेस जीती.
मनावर में 40 साल बाद कांग्रेस जीती, लेकिन परिषद गंवाई. 15 में से 9 पर बीजेपी विजय 6 पर कांग्रेस. वहीं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के गढ़ में निर्दलीय निर्णायक. अनूपपुर की जैतहरी नगर परिषद के सभी 15 वार्डों के रिजल्ट आए. यहां 7 वार्ड में भाजपा 6 पर कांग्रेस और दो पर निर्दलीय जीते.

Victory celebration in BJP
बीजेपी में जीत का जश्न

वीडी बोले-विधानसभा भी हारेगी कांग्रेस: मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक इन चुनावों में धार में सबसे ज्यादा 65 फीसदी तो वहीं पीथमपुर में सबसे कम 59 फीसदी मतदान हुआ. 5 दिनों की 19 नगरीय निकायों के 343 वार्ड पर चुनाव हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 19 नगरीय निकाय परिणाम पर दावा किया कि 19 में से 11 पर बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीती. 1 पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी जीते. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं से जीते. वहीं दिग्विजय सिंह के गढ़ में बीजेपी ने सेंध लगाई है. वीडी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के क्षेत्र राधौगढ़ में भी बीजेपी कामयाब हुई और 8 सीट पर बीजेपी जीती. राहुल गांधी की यात्रा के रूट पर आने वाले निकायों में बीजेपी जीती है. जीत पर वीडी शर्मा ने राहुल की यात्रा को फेल बताया. उन्होंने कहा कि देश विरोधी नारे लगाने के चलते कांग्रेस हारी है. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव भी हारेगी.

MP Municipal Elections 2023: नगर पालिका चुनाव में दिग्गजों ने डाले वोट, मंत्री सिसोदिया की धमकी पर दिया जवाब

राघौगढ़ में बीजेपी इस बार 4 ज्यादा सीटें जीती: एक ओर जहां भाजपा की तरफ से पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कमान संभाल रखी थी. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से राघौगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह अकेले ही चुनावी मैदान में खड़े हुए थे. हालांकि पिछली बार की अपेक्षा इस बार भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 सीटें हासिल की है. पिछली बार 24 में से महज 4 सीट भाजपा के खाते में गई थी. इस बार चार अतिरिक्त सीट जीती है.

MP Municipal Elections Result
एमपी निकाय चुनाव रिजल्ट

राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव परिणाम :

  1. कांग्रेस - 16
  2. भाजपा - 08
  3. कुल सीट - 24

इन सीटों पर हुआ निकाय चुनाव: प्रदेश की जिन 19 निकायों के लिए मतदान हुआ है. उनमें गुना की राघौगढ़ नगर पालिका, धार की धार, पीथमपुर और मनावर, बड़वानी की बड़वानी और सेंधवा नगरपालिका, अनूपपुर की जैतहरी, खंडवा की ओंकारेश्वर, बड़वानी की पानसेमल, खेतिया, पलसूद, राजपुर और अंजड़, धार की धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही नगर परिषद शामिल हैं.

347 निकायों में बीजेपी ने परचम लहराया था: एमपी में नगरीय निकाय चुनाव में 347 निकायों में से भारतीय जनता पार्टी ने 256 में जीत दर्ज की. 7 बड़े शहरों में पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ. नगर पालिका में भाजपा ने 76 में से 57 पर कब्जा किया. जो कि पिछली बार से 4 सीट ज्यादा है. कांग्रेस 18 नगर पालिकाएं जीती थीं. निर्दलियों और तीसरे मोर्चे को इस बार सिर्फ 1 नगर पालिका में बहुमत मिला. वहीं नगर परिषदों में 255 में से 190 पर भाजपा का कब्जा हुआ था. बीजेपी कह रही है कि नगरीय निकाय चुनावों में जीत इसलिए हुई है वो इसलिए क्योंकि सरकार ने गरीबों की तरफ देखा है, लेकिन राहुल गांधी की यात्रा जिन क्षेत्रों से निकली वहां पर कांग्रेस को झटका लगा है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनावो में धन बाहुबल और जनता पर दवाब बनाकर चुनाव जीता है. कांग्रेस का दावा है कि निकाय चुनाव ये बता रहे हैं कि बीजेपी सरकार का अब वक्त खत्म हो चुका है. 2023 में जनता बीजेपी को उखाड़ा फेकेंगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश में 20 जनवरी को हुए 19 नगरीय निकायों का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना लगभग 1 बजे खत्म हुई. अंतिम परिणाम में 19 निकायों में से बीजेपी को 11और कांग्रेस को 8 निकायों में जीत मिली है. 5 जिलों के 19 निकायों में 20 जनवरी को 67 फीसदी वोट डाले थे. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघौगढ़ नगर पालिका के 24 वार्ड में से 16 पर कांग्रेस जीती तो वहीं 8 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही पीथमपुर नगर पालिका में भी कांग्रेस विजयी रही.

कौन कहां जीता: बड़वानी में 14 पर बीजेपी और 10 पर कांग्रेस जीती. राघौगढ़ की 24 सीट में से 16 पर कांग्रेस 8 में बीजेपी विजयी. पीथमपुर में 29 वार्ड में से 17 पर कांग्रेस जीती तो 12 में बीजेपी. सेंधवा नगर पालिका 24 वार्ड में से 19 पर भाजपा 5 पर कांग्रेस जीती. राजगढ़ में कांग्रेस के 9 बीजेपी के 4 उम्मीदवार जीते. कांग्रेस के दिग्गज नेता बाला बच्चन के क्षेत्र में भाजपा जीती और कांग्रेस को मिली हार. राजपुर नगर परिषद में 11 पर बीजेपी 4 पर कांग्रेस जीती.
मनावर में 40 साल बाद कांग्रेस जीती, लेकिन परिषद गंवाई. 15 में से 9 पर बीजेपी विजय 6 पर कांग्रेस. वहीं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के गढ़ में निर्दलीय निर्णायक. अनूपपुर की जैतहरी नगर परिषद के सभी 15 वार्डों के रिजल्ट आए. यहां 7 वार्ड में भाजपा 6 पर कांग्रेस और दो पर निर्दलीय जीते.

Victory celebration in BJP
बीजेपी में जीत का जश्न

वीडी बोले-विधानसभा भी हारेगी कांग्रेस: मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक इन चुनावों में धार में सबसे ज्यादा 65 फीसदी तो वहीं पीथमपुर में सबसे कम 59 फीसदी मतदान हुआ. 5 दिनों की 19 नगरीय निकायों के 343 वार्ड पर चुनाव हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 19 नगरीय निकाय परिणाम पर दावा किया कि 19 में से 11 पर बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीती. 1 पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी जीते. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं से जीते. वहीं दिग्विजय सिंह के गढ़ में बीजेपी ने सेंध लगाई है. वीडी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के क्षेत्र राधौगढ़ में भी बीजेपी कामयाब हुई और 8 सीट पर बीजेपी जीती. राहुल गांधी की यात्रा के रूट पर आने वाले निकायों में बीजेपी जीती है. जीत पर वीडी शर्मा ने राहुल की यात्रा को फेल बताया. उन्होंने कहा कि देश विरोधी नारे लगाने के चलते कांग्रेस हारी है. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव भी हारेगी.

MP Municipal Elections 2023: नगर पालिका चुनाव में दिग्गजों ने डाले वोट, मंत्री सिसोदिया की धमकी पर दिया जवाब

राघौगढ़ में बीजेपी इस बार 4 ज्यादा सीटें जीती: एक ओर जहां भाजपा की तरफ से पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कमान संभाल रखी थी. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से राघौगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह अकेले ही चुनावी मैदान में खड़े हुए थे. हालांकि पिछली बार की अपेक्षा इस बार भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 सीटें हासिल की है. पिछली बार 24 में से महज 4 सीट भाजपा के खाते में गई थी. इस बार चार अतिरिक्त सीट जीती है.

MP Municipal Elections Result
एमपी निकाय चुनाव रिजल्ट

राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव परिणाम :

  1. कांग्रेस - 16
  2. भाजपा - 08
  3. कुल सीट - 24

इन सीटों पर हुआ निकाय चुनाव: प्रदेश की जिन 19 निकायों के लिए मतदान हुआ है. उनमें गुना की राघौगढ़ नगर पालिका, धार की धार, पीथमपुर और मनावर, बड़वानी की बड़वानी और सेंधवा नगरपालिका, अनूपपुर की जैतहरी, खंडवा की ओंकारेश्वर, बड़वानी की पानसेमल, खेतिया, पलसूद, राजपुर और अंजड़, धार की धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही नगर परिषद शामिल हैं.

347 निकायों में बीजेपी ने परचम लहराया था: एमपी में नगरीय निकाय चुनाव में 347 निकायों में से भारतीय जनता पार्टी ने 256 में जीत दर्ज की. 7 बड़े शहरों में पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ. नगर पालिका में भाजपा ने 76 में से 57 पर कब्जा किया. जो कि पिछली बार से 4 सीट ज्यादा है. कांग्रेस 18 नगर पालिकाएं जीती थीं. निर्दलियों और तीसरे मोर्चे को इस बार सिर्फ 1 नगर पालिका में बहुमत मिला. वहीं नगर परिषदों में 255 में से 190 पर भाजपा का कब्जा हुआ था. बीजेपी कह रही है कि नगरीय निकाय चुनावों में जीत इसलिए हुई है वो इसलिए क्योंकि सरकार ने गरीबों की तरफ देखा है, लेकिन राहुल गांधी की यात्रा जिन क्षेत्रों से निकली वहां पर कांग्रेस को झटका लगा है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनावो में धन बाहुबल और जनता पर दवाब बनाकर चुनाव जीता है. कांग्रेस का दावा है कि निकाय चुनाव ये बता रहे हैं कि बीजेपी सरकार का अब वक्त खत्म हो चुका है. 2023 में जनता बीजेपी को उखाड़ा फेकेंगी.

Last Updated : Jan 23, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.