भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार बुजुर्गों हवाई जहाज के जरिए तीर्थ यात्रा कराने जा रही है, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा यह यात्रा 21 मई से शुरू की जाएगी और जो 19 जुलाई तक चलेगी. विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं, इस हवाई यात्रा का लाभ 65 साल के अधिक उम्र के ऐसे बुजुर्ग उठा सकेंगे, जो आयकर दाता नहीं है. हवाई तीर्थ यात्रा 25 जिलों के यात्रियों को कराई जाएगी, इसकी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को सौंपी गई है. हालांकि हवाई तीर्थ यात्रा में पति-पत्नी एक साथ यात्रा नहीं कर सकेंगे, एक परिवार से सिर्फ एक यात्री का चयन किया जाएगा.
इन जिलों के यात्रियों को कराई जाएगी यात्रा: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत नियमित विमान सेवा से तीर्थ दर्शन कराने के लिए 25 जिलों के श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी, इसमें भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, राजगढ़ रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिषा, आगर-मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बडवानी, बुरहानपुर, खरगौर जिले शामिल हैं. हवाई तीर्थ यात्रा 65 साल से अधिक आयु के श्रद्धालुओं को कराई जाएगी.
- हवाई तीर्थ यात्रा के लिए आईआरसीटीवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. हवाई यात्रा जिस एयरपोर्ट से शुरू होगी, उसी पर यात्री वापस लौटेंगे.
- तीर्थ यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचाने और वापस ले जाने की व्यवस्था जिलों से आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी. तीर्थ यात्रा के द्वारा भोजन, नाश्ता, आदि की व्यवस्था की जाएगी.
- तीर्थ यात्रा के लिए यात्रियों का सिलेक्षन जिलों में कलेक्टर द्वारा किया जाएगा और इसकी सूचना आईआरसीटीसी को भेजेंगे.
- हवाई जहाज के जरिए श्रद्धालुओं को मथुरा, वृंदावन, शिर्डी, प्रयागराज, गंगासागर, आगरा की यात्रा कराई जाएगी.
- हवाई यात्रा 1 रात और दो दिन की होगी.
- हवाई यात्रा में बुजुर्ग तीर्थ यात्री को सहायक ले जाने की पात्रता नहीं होगी.
- एक परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार्य किया जाएगा, पति-पत्नी एक साथ हवाई यात्रा के लिए पात्र नहीं होंगे.
जरूर पढ़ें ये खबरें: |
पिछले दिनों सीएम ने किया था ऐलान: गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जरिए बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाती है. हालांकि यह यात्रा अभी तक ट्रेन के जरिए कराई जाती थी, लेकिन पहली बार हवाई जहाज के जरिए तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इसको लेकर ऐलान किया था.