भोपाल। मध्य प्रदेश में मॉनसून का असर अभी रहेगा. अगले 2 दिनों के अंदर एक्टिव होने वाले साइक्लोन सिस्टम से मॉनसून की गतिविधियों में तेजी आएगी. प्रदेश में एक बार फिर से लगातार बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सभी संभागों में बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश नर्मदापुरम संभाग में 7 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. इसके अलावा शहडोल संभाग में भी बारिश हुई है.
नये वेदर सिस्टम से एमपी होगा प्रभावित: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के वैज्ञानिक एच.एस.पांडे ने बताया कि "प्रदेश में इस समय एक टर्फ लाइन जोकि अभी जेसलमेर, कोटा, गुना, रायपुर से होते हुए जा रही है, वो उत्तरी आंध्र प्रदेश एवं उससे लगे दक्षिणी ओडिशा पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक जायेगी. इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है जोकि अगले 24 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होगा. जिसके चलते आने वाले दिनों में फिर से बारिश का दौर प्रदेश में शरू होगा. प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम निर्मित होने से प्रदेश में फिर से एक बार बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
Also Read: |
इन जिलों में होगी भारी बारिश: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों में नर्मदापुरम संभाग के हरदा, बुरहानपुर और देवास में तेज बारिश हो सकती है. भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर के साथ-साथ उज्जैन जिले में मध्यम गति से बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही नए वेदर सिस्टम के चलते सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका है. भोपाल में मंगलवार शाम से मौसम में बदलाव आएगा, जिसके चलते मध्यम गति से बारिश हो सकती है. मौसम में आए बदलाव की वजह से ग्वालियर चंबल संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. बन रहे नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होते ही प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा.