भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता चला जा रहा है और राजधानी भोपाल सबसे अधिक संक्रमण की चपेट में आती जा रही है. शहर में कोरोना संक्रमण अब तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिए, जिसकी वजह से आम हो या खास सभी तबके के लोग इस संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. इसी बीच सीएम के बाद अब उनके कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद से ही लगातार सक्रिय थे और अपने विधानसभा क्षेत्र काफी लगातार दौरा कर रहे थे. इसके अलावा वे 3 दिन पहले तक मंत्रालय में बैठक भी ले रहे थे. हालांकि, उन्होंने इससे पहले भी एक कोरोना टेस्ट करवाया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन आज कराए गए टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री विश्वास सारंग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्रालय से लेकर उनके स्वयं के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है. क्योंकि इस दौरान ना केवल मंत्रालय में पदस्थ अधिकारी बल्कि कई बीजेपी कार्यकर्ता भी उनके संपर्क में आए हैं.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग है ट्वीट करते हुए जानकारी दी है, 'आज मेरी दूसरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रथम टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूं. आप सब से अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं. आप सभी कोविड-19 टेस्ट करा लें.'
सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही बीजेपी के कई नेता लगातार संक्रमण का शिकार होते चले जा रहे हैं. हालांकि, सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत ,कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया स्वस्थ होने के बाद घर पर ही 7 दिनों तक स्वयं को आइसोलेटेड किए हुए हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मंत्री विश्वास सारंग अस्पताल में अपना उपचार कराएंगे या घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ लेंगे. फिलहाल उन्होंने अपने आपको दो दिन पहले ही घर पर आइसोलेटेड कर लिया था. इसके साथ बताया जा रहा है कि कल विश्वास सारंग चिरायु अस्पताल में एडमिट हो सकते हैं.