भोपाल। एमपी सरकार का तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार या फिर ये कहें कि, मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट होने लगी है. (MP Mantrimandal Vistar 2022) मंत्रिमंडल में इस बार 10 से 12 नए चेहरे शामिल किए जाएंगे. वर्तमान में मुख्यमंत्री को मिलाकर कैबिनेट में 31 सदस्य हैं और 4 पद अभी भी रिक्त हैं. इन चारों पदों को भरने के साथ नॉन परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों को बदला जा सकता है. हाल ही में हुई दो कोर कमेटियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है,(MP Shivraj Cabinet Vistar 2022) क्योंकि कुछ मंत्रियों की शिकायतें भी कोर कमेटी तक पहुंची हैं. हालांकि, दिसंबर माह के दूसरे हफ्ते तक में स्थिति साफ हो जाएगी.
शीर्ष नेतृत्व से मिली हरी झंडी: सत्ता के उलटफेर के बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार (MP Mantrimandal Vistar 2022) में सिंधिया (Scindia) कोटे से कई मंत्री बनाए गए थे. यूं कहें कि वर्तमान समय में सिंधिया (Scindia) कोटे के 6 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री हैं. संभावना जताई जा रही है कि, इनमें से कुछ मंत्रियों पर भी कार्रवाई होना संभव है. बदले जाने वाले चेहरों की कसौटी पर सिंधिया कोटे के भी लोग शामिल हैं. मंत्रिमंडल विस्तार (MP Mantrimandal Vistar) और फेरबदल नवंबर माह में ही संभावित था, लेकिन अब इसे गुजरात चुनाव तक रोका गया है. गुजरात के नतीजे (Gujarat election results) 8 दिसंबर को आ जाएंगे. इसके बाद एमपी में विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद बदलाव होगा. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है.
जल्द हो सकता है शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात
इनका नाम टॉप पर: शिवराज मंत्रिमंडल पर अगर नजर दौड़ाई जाय तो कैबिनेट में 30 में से 10 मंत्री क्षत्रिय हैं. ओबीसी कोटे से 25 प्रतिशत जिनकी संख्या 8 है. एससी के 3 और एसटी के 4 मंत्री हैं. ब्राम्हण कोटे से नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) और गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) मंत्री हैं. अब जब बात मंत्रिमंडल विस्तार की हो रही है तो निश्चित तौर पर यह मन में सवाल आना भी लाजमी है कि, आखिर प्रदेश के कौन से नेता हैं जो अब मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसमें रीवा से पूर्व सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) का नाम सबसे आगे है. कटनी से संजय सत्येंद्र पाठक और भोपाल से रामेश्वर शर्मा का नाम भी टॉप पर चल रहा है. वहीं एससी कोटे में विष्णु खत्री, गुना के जयपाल सिंह जज्जी, तथा जतारा से हरिशंकर खटीक मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसी तरह OBC कोटे से मनोज चौधरी और महेंद्र हार्डिया, और ST कोटे से सुलोचना रावत अनारक्षित कोटे से चेतन कश्यप का नाम भी चर्चा में है.