- पीएम मोदी ने जारी किए देश में बाघों के नए आंकड़े
- देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167
- पिछली बार के आंकड़े थे 2967
- इस बार के आंकड़ों में 200 का इजाफा
MP Live News: देश में बाघों के नए आंकडे जारी, जानिए कितनी बढ़ी संख्या - एमपी के इतने एरिया में इतने बाघ
13:13 April 09
देश में बाघों के नए आंकडे जारी
12:33 April 09
पीएम मोदी जारी करेंगे बाघों के आंकड़े
पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं, जहां उन्होंने बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा किया. आज पीएम कर्नाटक में ही 'प्रोजेक्ट टाइगर' की सालगिरह पर एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, साथ ही देश में बाघों की संख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे. बस कुछ देर में देश की बाघों की संख्या जारी हो जाएगी.
12:30 April 09
2022 में ज्यादातर करंट से बाघों का शिकार
मध्यप्रदेश में 2022 में ज्यादातर करंट लगने से बाघों की मौत हुई थी.
12:26 April 09
एमपी के इतने एरिया में इतने बाघ
'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के मौके पर आज प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी देश में बाघों की संख्या के आंकड़े जारी करेंगे. इससे पहले बता दें कि एमपी को टाइगर स्टेट कहा जाता है और यहां कुल 710 बाघ है.
06:36 April 09
भोपाल आईएसबीटी कैंपस के चार्टर्ड साइकिल गोडाउन में लगी आग
- आईएसबीटी कैंपस में मौजूद चार्टर्ड साइकिल गोडाउन में लगी देर रात भीषण आग
- चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा
- 50 से ज़्यादा चार्टर्ड साइकिल जलकर खाक
- स्मार्ट सिटी ने हाल में शहरभर में शुरू की थी रेंट पर चार्टर सायकिल की सुविधा
- करोड़ो की राशि के नुकसान की आशंका
06:35 April 09
पल-पल की खबरों के लिए जुड़े रहिए ETV Bharat से
नमस्कार, स्वागत है आपका देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat में. ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में समाचार वितरित करता है. 24 घंटे लगातार देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अपराध, सेहत से जुड़ी खबरों और विश्लेषण के साथ अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अपनी पसंद की किसी भी भाषा में अपने राज्य, शहर या जिले की लाइव न्यूज के लिए आज ही डाउनलोड करें ईटीवी भारत का मोबाइल ऐप्लिकेशन और एक क्लिक पर जुड़े देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat से.
13:13 April 09
देश में बाघों के नए आंकडे जारी
- पीएम मोदी ने जारी किए देश में बाघों के नए आंकड़े
- देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167
- पिछली बार के आंकड़े थे 2967
- इस बार के आंकड़ों में 200 का इजाफा
12:33 April 09
पीएम मोदी जारी करेंगे बाघों के आंकड़े
पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं, जहां उन्होंने बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा किया. आज पीएम कर्नाटक में ही 'प्रोजेक्ट टाइगर' की सालगिरह पर एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, साथ ही देश में बाघों की संख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे. बस कुछ देर में देश की बाघों की संख्या जारी हो जाएगी.
12:30 April 09
2022 में ज्यादातर करंट से बाघों का शिकार
मध्यप्रदेश में 2022 में ज्यादातर करंट लगने से बाघों की मौत हुई थी.
12:26 April 09
एमपी के इतने एरिया में इतने बाघ
'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के मौके पर आज प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी देश में बाघों की संख्या के आंकड़े जारी करेंगे. इससे पहले बता दें कि एमपी को टाइगर स्टेट कहा जाता है और यहां कुल 710 बाघ है.
06:36 April 09
भोपाल आईएसबीटी कैंपस के चार्टर्ड साइकिल गोडाउन में लगी आग
- आईएसबीटी कैंपस में मौजूद चार्टर्ड साइकिल गोडाउन में लगी देर रात भीषण आग
- चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा
- 50 से ज़्यादा चार्टर्ड साइकिल जलकर खाक
- स्मार्ट सिटी ने हाल में शहरभर में शुरू की थी रेंट पर चार्टर सायकिल की सुविधा
- करोड़ो की राशि के नुकसान की आशंका
06:35 April 09
पल-पल की खबरों के लिए जुड़े रहिए ETV Bharat से
नमस्कार, स्वागत है आपका देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat में. ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में समाचार वितरित करता है. 24 घंटे लगातार देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अपराध, सेहत से जुड़ी खबरों और विश्लेषण के साथ अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अपनी पसंद की किसी भी भाषा में अपने राज्य, शहर या जिले की लाइव न्यूज के लिए आज ही डाउनलोड करें ईटीवी भारत का मोबाइल ऐप्लिकेशन और एक क्लिक पर जुड़े देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat से.