ETV Bharat / state

MP Top ten 9 PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

mp top 10 News
एमपी टॉप न्यूज
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:59 PM IST

भोपाल के कॉलेज की केमिस्ट्री लैब में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी 2 दर्जन दमकल

भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में बकानिया भौंरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च संचालित है. गुरुवार शाम करीब 4 बजे कर्मचारियों ने केमिस्ट्री लैब भवन में धुंआ उठता देखा (fire in chemistry lab of bhopal college). अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया. लैब में रखे केमिकल तक आग पहुंच गई. प्रबंधन ने तुरंत ही फायर अमले को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकलों ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन, पानी की बौछार लैब तक नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में जेसीबी से दीवार तोड़ी गई. लैब में बड़ी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैली.

Satna murder case दहेज का दानव! पति ने पत्नी को पीट पीटकर उतरा मौत के घाट

सतना। जिले के नादान थाना क्षेत्र जरियारी ग्राम से सनसनी खेज मामला सामने आया है, यहां एक दहेज रुपी दानव नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया. शादी के दौरान 7 फेरे लेकर 7 जन्मों का साथ निभाने की कसम खाने वाला पति दहेज के लिए जल्लाद बन गया. दहेज के लोभ में पति आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था, लेकिन बीते दिन पीट-पीट उसे घायल कर दिया. घटना की सूचना पर मृतिका के परिजनों ने बेटी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉ. ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया. जहां उपचार के दौरान नवविवाहिता की मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि राधा पटेल नाम की महिला के साथ उसका पति पुष्पराज पटेल कल शाम को मारपीट किया था. पुलिस ने धारा 302 हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया है वही धारा 304 भी अपराध में बढ़ाई जाएगी.आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आपके जीवन में इस तरह की समस्याएं तो नहीं, रहें सावधान, इस उपाए से करें मंगल ग्रह की शांति

शहडोल के सूर्यकांत शुक्ला ज्योतिषाचार्य के मुताबिक जीवन में उतार-चढ़ाव और मंगल ग्रह की शांति के लिए ऐसा उपाए है, जिससे कई समस्याएं दूर हो जाएगी. जिस जातक की कुंडली में मंगल दोष है या फिर जिस जातक को शंका हो कि मेरे जीवन में मंगल दोष है तो वो जातक मात्र बहुत सरल उपाय करके जिसमें बहुत धन भी खर्च नहीं होगा, उस परेशानी से बच सकता है.

रवीना टंडन पर क्यों मेहरबान MP सरकार, पहले नोटिस, अब दिया ब्रांड एम्बेसडर बनने का न्योता
राजधानी में चल रहे इंटरनेशनल वन मेले (Bhopal International Forest Fair) में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पहुंचीं. (Bollywood actress Raveena Tandon Visit Bhopal) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के टाइगर मूवमेंट एरिए में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से रवीना नाराज थीं. उनसे वन मंत्री विजय शाह ने खुद बात की और वे मेले में आने के लिए मान गईं. बतौर वन विभाग की मेहमान बनकर वे आई हैं. टाइगर के करीब जाने के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि गलत स्टोरी थी. मुझे MP सरकार ने बतौर वाइल्ड लाइफ के लिए ब्रांड एंबेसडर इनवाइट किया है.

Gwalior विवादों में फंसा तानसेन समारोह, जिम्बाब्वे के बैंड की अश्लील प्रस्तुति से आहत हैं संगीत प्रेमी
सुरों के सारताज कहे जाने वाले तानसेन की याद में ग्वालियर में चल रहे शास्रीय संगीत के सबसे प्रतिष्ठित तानसेन समारोह में हुई एक प्रस्तुति पर इस बार नया विवाद (Tansen festival controversies) खड़ा हो गया है. इस विवाद के चलते प्रदेश के संस्कृति विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. ये विवाद विदेशी कलाकरों की प्रस्तुति को लेकर शुरू हुआ है. कलाकारों के साथ-साथ श्रोता मानते हैं कि जिम्बाब्वे की बैंड अश्लील थी. क्योंकि ये मंच शालीनता का है. मंच पर बैंड की प्रस्तृति देना गलत था. इससे संगीत प्रेमी काफी आहत हैं.

ASI की हत्या या आत्महत्या! कुएं में लटका मिला शव, पास में खड़ी थी गाड़ी, मामले की जांच जारी

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक पुलिसकर्मी का शव गुरुवार को अमरकंटक मार्ग में ग्राम घानाघाट राइस मिल के आगे मोड़ पर सड़क किनारे खेत में बने कुआं में लटका मिला. (Dindori ASI body found in well) (Dindori ASI Bhure Singh committed suicide) सूचना मिलते ही वहां की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पोस्टमार्टम के लिए उनका शव जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

MP में रेलवे ट्रैक पार कर रही बुजुर्ग महिलाओं को पुलिस ने बचाया, देखें वायरल वीडियो

नर्मदापुरम। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय...यह कहावत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर सही साबित हुई. यहां आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने 2 बुजुर्ग महिलाओं की जान बचाई है. मामला 2 दिन पहले का है. जिसका वीडियो मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के ऑफिशयल अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को ट्वीट कर भारतीय रेलवे ने सुरक्षा ही सर्वोपरि लिखा है. साथ ही इसमें लिखा गया है कि कृपया एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें. इस 30 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर सामने से एक ट्रेन आ रही है. पटरी को पार करती हुई 2 बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही हैं. तभी वहां खड़े 2 जवानों ने तुरंत ट्रैक से महिलाओं को प्लेटफार्म पर चढ़ाया और उनकी जान बचाई.

MP के इस छात्र ने एक सांस में सुना दी गिनती, कलेक्टर ने किया छात्र को पुरस्कृत

गुना। कलेक्टर ने राघोगढ़ विकासखंड के शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया.इस दौरान कलेक्टर फ्रेंक नोबल ने कक्षा 1 के छात्र से गिनती सुनाने का आग्रह किया. छात्र ने भी बिना रुके एक सांस में गिनती सुना डाली. हिंदी में 1 से लेकर 100 तक गिनती सुनकर कलेक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कलेक्टर ने अपनी जेब से पेन निकालकर छात्र को गिफ्ट भी दिया. निरीक्षण के दौरान बालिका शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया. जिसका रिकार्ड उपलब्‍ध कराने के लिए डीपीसी को निेर्देशित किया गया है. विद्यालय के मध्‍यान्‍ह भोजन में संलग्‍न श्रीराम स्‍वसहायता समूह द्वारा भोजन प्रदाय किया जा रहा है. मध्‍यान्‍ह भोजन मीनू अनुसार भोजन वितरण एवं गुणवत्‍तापूर्ण भोजन बनाने के निर्देश दिए गए हैं. शासकीय प्राथमिक विधालय चन्‍दनखिरिया में विद्युत कनेक्‍शन शीघ्र प्रदाय करने हेतु एमपीईबी को निर्देशित किया गया. विधालय परिसर में मोटर पंप खराब होने के कारण बच्‍चों को पानी की समस्‍या होने से लोक स्‍वास्‍थय यांत्रिकी विभाग को मोटर पंप ठीक कराने के निर्देश दिेए. ग्राम चन्‍दनखिरिया में अमृत सरोवर तालाब निर्माण हेतु स्‍थल चयन किये जाने संबंधित उपंयत्री को निर्देशित किया. आयुष्‍मान कार्ड तत्‍काल बनाए जाने हेतु संबंधित ग्राम रोजगार सहायक/सचिव को निर्देशित किया.

Corona Returns MP में सतर्कता, सभी जिलों के CMHO को निर्देश, पॉजीटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेसिंग करें

दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ने दहशत फैला रखी है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के गाइडलाइन भेजी है. केंद्र की नई गाइडलाइन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी सक्रिय हो गई है. गुरुवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि केंद्र से मिले पत्र के बाद प्रदेश के सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश (Instructions to all CMHO) भेजे गए हैं. निर्देश के तहत कोरोना पॉजीटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेसिंग (New cases genome sequencing) कराई जाएगी. इसकी रिपोर्ट एम्स दिल्ली भेजी जाएगी.

MP में हैवानियत की हदें पार, पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उतारा मौत के घाट

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. (Singrauli Wife murder Case) यहां एक हैवान पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. चरित्र संदेह के चलते पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया. (Singrauli Hawan Pati) इसके बाद खुद आत्महत्या कर जान दे दी.

भोपाल के कॉलेज की केमिस्ट्री लैब में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी 2 दर्जन दमकल

भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में बकानिया भौंरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च संचालित है. गुरुवार शाम करीब 4 बजे कर्मचारियों ने केमिस्ट्री लैब भवन में धुंआ उठता देखा (fire in chemistry lab of bhopal college). अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया. लैब में रखे केमिकल तक आग पहुंच गई. प्रबंधन ने तुरंत ही फायर अमले को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकलों ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन, पानी की बौछार लैब तक नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में जेसीबी से दीवार तोड़ी गई. लैब में बड़ी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैली.

Satna murder case दहेज का दानव! पति ने पत्नी को पीट पीटकर उतरा मौत के घाट

सतना। जिले के नादान थाना क्षेत्र जरियारी ग्राम से सनसनी खेज मामला सामने आया है, यहां एक दहेज रुपी दानव नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया. शादी के दौरान 7 फेरे लेकर 7 जन्मों का साथ निभाने की कसम खाने वाला पति दहेज के लिए जल्लाद बन गया. दहेज के लोभ में पति आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था, लेकिन बीते दिन पीट-पीट उसे घायल कर दिया. घटना की सूचना पर मृतिका के परिजनों ने बेटी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉ. ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया. जहां उपचार के दौरान नवविवाहिता की मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि राधा पटेल नाम की महिला के साथ उसका पति पुष्पराज पटेल कल शाम को मारपीट किया था. पुलिस ने धारा 302 हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया है वही धारा 304 भी अपराध में बढ़ाई जाएगी.आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आपके जीवन में इस तरह की समस्याएं तो नहीं, रहें सावधान, इस उपाए से करें मंगल ग्रह की शांति

शहडोल के सूर्यकांत शुक्ला ज्योतिषाचार्य के मुताबिक जीवन में उतार-चढ़ाव और मंगल ग्रह की शांति के लिए ऐसा उपाए है, जिससे कई समस्याएं दूर हो जाएगी. जिस जातक की कुंडली में मंगल दोष है या फिर जिस जातक को शंका हो कि मेरे जीवन में मंगल दोष है तो वो जातक मात्र बहुत सरल उपाय करके जिसमें बहुत धन भी खर्च नहीं होगा, उस परेशानी से बच सकता है.

रवीना टंडन पर क्यों मेहरबान MP सरकार, पहले नोटिस, अब दिया ब्रांड एम्बेसडर बनने का न्योता
राजधानी में चल रहे इंटरनेशनल वन मेले (Bhopal International Forest Fair) में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पहुंचीं. (Bollywood actress Raveena Tandon Visit Bhopal) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के टाइगर मूवमेंट एरिए में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से रवीना नाराज थीं. उनसे वन मंत्री विजय शाह ने खुद बात की और वे मेले में आने के लिए मान गईं. बतौर वन विभाग की मेहमान बनकर वे आई हैं. टाइगर के करीब जाने के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि गलत स्टोरी थी. मुझे MP सरकार ने बतौर वाइल्ड लाइफ के लिए ब्रांड एंबेसडर इनवाइट किया है.

Gwalior विवादों में फंसा तानसेन समारोह, जिम्बाब्वे के बैंड की अश्लील प्रस्तुति से आहत हैं संगीत प्रेमी
सुरों के सारताज कहे जाने वाले तानसेन की याद में ग्वालियर में चल रहे शास्रीय संगीत के सबसे प्रतिष्ठित तानसेन समारोह में हुई एक प्रस्तुति पर इस बार नया विवाद (Tansen festival controversies) खड़ा हो गया है. इस विवाद के चलते प्रदेश के संस्कृति विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. ये विवाद विदेशी कलाकरों की प्रस्तुति को लेकर शुरू हुआ है. कलाकारों के साथ-साथ श्रोता मानते हैं कि जिम्बाब्वे की बैंड अश्लील थी. क्योंकि ये मंच शालीनता का है. मंच पर बैंड की प्रस्तृति देना गलत था. इससे संगीत प्रेमी काफी आहत हैं.

ASI की हत्या या आत्महत्या! कुएं में लटका मिला शव, पास में खड़ी थी गाड़ी, मामले की जांच जारी

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक पुलिसकर्मी का शव गुरुवार को अमरकंटक मार्ग में ग्राम घानाघाट राइस मिल के आगे मोड़ पर सड़क किनारे खेत में बने कुआं में लटका मिला. (Dindori ASI body found in well) (Dindori ASI Bhure Singh committed suicide) सूचना मिलते ही वहां की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पोस्टमार्टम के लिए उनका शव जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

MP में रेलवे ट्रैक पार कर रही बुजुर्ग महिलाओं को पुलिस ने बचाया, देखें वायरल वीडियो

नर्मदापुरम। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय...यह कहावत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर सही साबित हुई. यहां आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने 2 बुजुर्ग महिलाओं की जान बचाई है. मामला 2 दिन पहले का है. जिसका वीडियो मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के ऑफिशयल अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को ट्वीट कर भारतीय रेलवे ने सुरक्षा ही सर्वोपरि लिखा है. साथ ही इसमें लिखा गया है कि कृपया एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें. इस 30 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर सामने से एक ट्रेन आ रही है. पटरी को पार करती हुई 2 बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही हैं. तभी वहां खड़े 2 जवानों ने तुरंत ट्रैक से महिलाओं को प्लेटफार्म पर चढ़ाया और उनकी जान बचाई.

MP के इस छात्र ने एक सांस में सुना दी गिनती, कलेक्टर ने किया छात्र को पुरस्कृत

गुना। कलेक्टर ने राघोगढ़ विकासखंड के शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया.इस दौरान कलेक्टर फ्रेंक नोबल ने कक्षा 1 के छात्र से गिनती सुनाने का आग्रह किया. छात्र ने भी बिना रुके एक सांस में गिनती सुना डाली. हिंदी में 1 से लेकर 100 तक गिनती सुनकर कलेक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कलेक्टर ने अपनी जेब से पेन निकालकर छात्र को गिफ्ट भी दिया. निरीक्षण के दौरान बालिका शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया. जिसका रिकार्ड उपलब्‍ध कराने के लिए डीपीसी को निेर्देशित किया गया है. विद्यालय के मध्‍यान्‍ह भोजन में संलग्‍न श्रीराम स्‍वसहायता समूह द्वारा भोजन प्रदाय किया जा रहा है. मध्‍यान्‍ह भोजन मीनू अनुसार भोजन वितरण एवं गुणवत्‍तापूर्ण भोजन बनाने के निर्देश दिए गए हैं. शासकीय प्राथमिक विधालय चन्‍दनखिरिया में विद्युत कनेक्‍शन शीघ्र प्रदाय करने हेतु एमपीईबी को निर्देशित किया गया. विधालय परिसर में मोटर पंप खराब होने के कारण बच्‍चों को पानी की समस्‍या होने से लोक स्‍वास्‍थय यांत्रिकी विभाग को मोटर पंप ठीक कराने के निर्देश दिेए. ग्राम चन्‍दनखिरिया में अमृत सरोवर तालाब निर्माण हेतु स्‍थल चयन किये जाने संबंधित उपंयत्री को निर्देशित किया. आयुष्‍मान कार्ड तत्‍काल बनाए जाने हेतु संबंधित ग्राम रोजगार सहायक/सचिव को निर्देशित किया.

Corona Returns MP में सतर्कता, सभी जिलों के CMHO को निर्देश, पॉजीटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेसिंग करें

दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ने दहशत फैला रखी है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के गाइडलाइन भेजी है. केंद्र की नई गाइडलाइन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी सक्रिय हो गई है. गुरुवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि केंद्र से मिले पत्र के बाद प्रदेश के सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश (Instructions to all CMHO) भेजे गए हैं. निर्देश के तहत कोरोना पॉजीटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेसिंग (New cases genome sequencing) कराई जाएगी. इसकी रिपोर्ट एम्स दिल्ली भेजी जाएगी.

MP में हैवानियत की हदें पार, पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उतारा मौत के घाट

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. (Singrauli Wife murder Case) यहां एक हैवान पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. चरित्र संदेह के चलते पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया. (Singrauli Hawan Pati) इसके बाद खुद आत्महत्या कर जान दे दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.