राजधानी भोपाल के एक नामचीन स्कूल की बस में 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म (Rape 3 year old girl private school bus) मामले में अदालत ने शनिवार को फैसला सुना दिया है. फैसले के अनुसार बस ड्राइवर हनुमत जाटव और केयर टेकर उर्मिला साहू को दोषी करार दिया गया है. कोर्ट दोनों को सोमवार को सजा सुनाएगी. घटना तीन माह पहले की है. स्कूल से घर लौटते समय बस में ड्राइवर ने ये घिनौना कृत्या किया था. उस समय ये मामला बहुत गर्माया था.
रीवा में मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी टनल (सुरंग) का लोकार्पण केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहन ने किया. 6 लेन वाली इस टनल के शुरू होने से रीवा-सीधी की दूरी 10 किमी. कम हो जाएगी. साथ ही यात्रियों को मोहनिया पहाड़ के दुर्गम रास्ते से भी छुटकारा मिल जाएगा. मंत्री नितिन गडकरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि टनल में 46 एग्जॉस्ट फैन लगाए गए हैं, फायर सिस्टम, कैमरे, कंट्रोल रूम समेत टनल कई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.
Jabalpur Ratan-Tata Vivad रतन-टाटा के विवाद में 2 बकरियों की मौत, जानें आखिर क्या है यह मामला
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां रतन और टाटा (Jabalpur Ratan Tata Vivad) की लड़ाई में दो बकरियों की मौत हो गई. यह सुनकर आपको आश्चर्य जरूर लग रहा होगा कि देश और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति रतन- टाटा की लड़ाई में बकरियों की मौत (2 Goats killed in Jabalpur) कैसे हो सकती है? दरअसल यह पूरा मामला जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र के मिर्गा गांव का है. जहां रतन चक्रवर्ती की शिकायत पर पुलिस ने टाटा चढ़ार के खिलाफ दो बकरियों की चोरी की FIR दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारका नगर में कोचिंग जा रही दसवीं की छात्रा के साथ चाकूबाजी करने वाले मुख्य आरोपी विक्रम केवट को घमापुर पुलिस ने मदन महल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार (Arrested accused of stabbing girl) कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उस समय किया, जब वह ट्रेन से भागने की फिराक में था. उसी समय पुलिस को सूचना मिली. जहां पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का जुलूस निकालते हुए पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची, जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को जन सेवा अभियान के तहत सीधी पहुंचे, जहां वे स्वीकृति- पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर बड़ा एक्शन लिया. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान मंच से 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. इनमें DEO पवन सिंह, प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरी और कटनी के मनरेगा अधिकारी प्रदीप शुक्ला शामिल हैं(CM Shivraj big action in Sidhi).
एक महिला के साथ पति के दोस्त ने लगातार रेप (Husband friend rape woman) किया. पति एक मामले में जेल में था. इस दौरान पति के दोस्त ने ये घिनौनी हरकत की. आरोपी के दो दोस्तों ने भी भी इस गलत काम में उसका साथ दिया. पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
महा आर्यमन सिंधिया बने MPCA का सदस्य, जल्द ही राजनीति में भी एंट्री के कयास
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में एंट्री हो गई है. महाआर्यमन MPCA के सदस्य बन गए हैं. बोर्ड की शनिवार को इंदौर में बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. इस दौरान एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी को ही आगे भी बनाए रखने का फैसला लिया गया है. मौजूद अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ही एमपीसीए के अध्यक्ष बने रहेंगे.
इंदौर। राजनीति और क्रिकेट में अपना अलग मुकाम रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Scindia Play Tennis) अच्छे टेनिस प्लेयर भी हैं. यही वजह है कि अपने इंदौर दौरे के दौरान जब टेनिस कोर्ट पर उन्हें हाथ आजमाने का मौका मिला तो सिंधिया ने टेनिस खिलाड़ियों के साथ बाकायदा टेनिस खेला. करीब 10 मिनट के खेल में उन्होंने टेनिस के अपने खास अंदाज दिखाए.
देश के सबसे बड़े मेलों में शुमार ग्वालियर व्यापार मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा बूम आ सकता है, क्योंकि सरकार एक बार फिर मेले में बिकने वाले वाहनों पर आरटीओ टैक्स में छूट देने जा रही है. इसके संकेत परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत(Govind Singh Rajput said) ने ग्वालियर में दिए. माना जा रहा है कि इसकी औपचारिक घोषणा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 दिसंबर को कर सकते हैं.
ग्वालियर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, आदिश्वर धाम जैन मंदिर से चोरी हुई जैन प्रतिमा और चांदी के छत्र बरामद कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि ''चोरी गई भगवान की प्रतिमा सुरक्षित मिल गयी हैं, क्राइम ब्रांच व थाना पनिहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पनिहार स्थित जैन मंदिर से अष्ठधातु की मूर्ति चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों जंडेल गुर्जर और कलेक्टर सिंह को माल सहित पकड़ लिया है. पकड़ा गया आरोपी जंडेल गुर्जर थाना सरायछोला जिला मुरैना का आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ चोरी व लूट के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं''.