ETV Bharat / state

MP Top Ten 7PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 7PM
एमपी टॉप टेन न्यूज 7 बजे
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 7:33 PM IST

Bhopal Reservation शिवराज सरकार 7 लाख कर्मचारियों के साथ कर रही अन्याय, बोले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, लिखेंगे पत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ साथ राजनीतिक बयानबाजी और सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं. शनिवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ गोविंद सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीधे तौर पर शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. बोले-शिवराज सरकार प्रदेश के सात लाख कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है. (bhopal reservation shivraj government) (bhopal shivraj government is doing injustice)

Jabalpur EOW Action: पीसी सिंह को लेकर हो रहे नए खुलासे, महंगी और विदेशी गाड़ियों का शौकीन है बिशप

प्रेमचंद उर्फ बिशप पीसी सिंह को लेकर जबलपुर ईओडब्ल्यू हर दिन नये खुलासे कर रही है. EOW की पूछताछ में अब ये बात सामने आई है कि बिशप ने स्कूलों की राशि को अन्य संस्थाओं में ट्रांसफर कर उस रकम से आलीशान महंगी कारें खरीद ली थीं. eow seized five cars in jablpur, jabalpur eow action, jabalpur eow action on bishop pc singh

Mission 2023 नाराज कर्मचारियों का अल्टीमेटम, मांगे नहीं मानी तो, 2003 के दिग्विजय सिंह की तरह हो सकता है शिवराज सरकार का हाल

प्रदेश सरकार से नाराज कर्मचारी अपनी 30 सूत्रीय मांगों को लेकर आर या पार की लड़ाई के मूड में हैं. प्रदेश के साढ़े सात लाख से ज्यादा कर्मचारी चुनावी साल की शुरुआत में सरकार को अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर रहे हैं. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने दिसम्बर तक का सरकार को अल्टीमेटम दिया है और मांगे ना माने जाने की स्थिति में जनवरी से आंदोलन के लिए मैदान में उतर जाएंगे. Mission 2023 , angry employees ultimatum, mp employee association , cm shivraj singh chouhan, digvijay singh

Bharat Jodo yatra In MP : राहुल गांधी की यात्रा से पहले MP में Congress निकालेगी 16 उप यात्राएं, सभी विधानसभा क्षेत्र कवर करने की कोशिश

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश (Bharat Jodo yatra In MP) में नवंबर के अंत में प्रवेश करेगी, लेकिन उसके पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) प्रदेश भर में 16 उप यात्राएं निकालेगी. ये यात्राएं बाद में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हो जाएंगी. ये उप यात्राएं उज्जैन, आगर मालवा, खंडवा, इंदौर, बुरहानपुर आदि से निकलेंगी. इन उप यात्राओं का लक्ष्य सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर (Cover all assembly constituencies) करना है. वहीं राजनीत के जानकारों का कहना है कि इन यात्राओं से कांग्रेस प्रदेश में माहौल बनाना चाहती है. मिशन 2023 के लिहाज से कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बहुत अहम मानकर चल रही है. (Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra) (Rahul Gandhi Yatra in MP) (Mp Congress take out 16 Up yatra)

श्योपुर में भयानक हादसा, उफनती नदी में पलटी बस, खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने बचाई जान, देखें वीडियो

श्योपुर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का कहर देखने मिल रहा है. वहीं श्योपुर में जिले में भी भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है. विजयपुर थाना क्षेत्र के ऊंपचा गांव में उफनते हुए नाले को पार करते समय यात्री बस पलट गई. नाले पर बने पुल पर पानी होने के बावजूद बस ड्राइवर ने बस को नाला पार कराने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि बस में 50 यात्री सवार थे. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. बस के शीशे तोड़कर कई यात्रियों को निकाला गया.

इंडोनेशिया और मैक्सिको की तर्ज पर भारत में लागू होगा ' लिव विद नेचर', MP के इस शहर से होगी शुरूआत

केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को जबलपुर पहुंचे. जहां सांसद राकेश सिंह ने उनका स्वागत किया. वहीं जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इंडोनेशिया और मैक्सिको की तर्ज पर जल्द ही भारत में लिव विद नेचर कॉन्सेप्ट को लागू किया जाएगा. खास बात यह है कि इसकी शुरूआत जबलपुर से हो सकती है. union minister meghwal visit jabalpur, live with nature implement in india, jabalpur live with nature implement, G 20 summit held in india

MP Morena : Congress MLA अजब सिंह कुशवाह ने बीच सड़क पर कार चालक को रोककर पीटा, घटना CCTV में कैद

मुरैना में कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह (Congress MLA Ajab Singh Kushwaha) की सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. कांग्रेस विधायक ने बीच सड़क पर कार चालक को रोककर मारपीट कर दी. ये पूरी घटना टोल नाके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जाता है कि जिसको पीटा है, उसकी कार विधायक की कार से हल्की सी टकरा गई थी. इस घटना को लेकर कांग्रेस विधायक का पारा बहुत हाई हो गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Congress MLA Ajab Singh Kushwaha) (Congress MLA Gundagardi) (Stopped and beat car driver) (Incident captured in CCTV)

MP Seoni News : मासूमों की जान पर भारी पड़ा माता-पिता का विवाद, बच्चों को कमर में बांध कुएं में कूदी महिला, सभी की मौत

सिवनी जिले के एक गांव में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव कुएं में मिले हैं. शुक्रवार रात महिला और उसके बच्चे पड़ोसी के मकान में टीवी देखने के लिए निकले थे. तभी से तीनों लापता थे. पुलिस ने तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला. बताया जाता है कि महिला ने घरेलू विवाद में ये कदम उठाया. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया भले ही ये मामला सुसाइड का लगता है लेकिन मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. (Three dead Bodies in well) (Women two children deadbody) (Suicide after domestic dispute)

जनवरी 2023 तक MP को मिलेगा खुशियों का डबल डोज, चीतों के बाद अब अफ्रीकन जेब्रा और जिराफ भी आएंगे, वन मंत्री ने दिए संकेत

मध्यप्रदेश के श्योपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीका के नामीबिया से चीते लाए गए हैं. जिसको लेकर देश और प्रदेश वासियों ने खुशी मनाई. वहीं अब कहा ज रहा है कि चीतों के बाद मध्यप्रदेश में जेब्रा और जिराफ भी आ सकते हैं, भोपाल के वन विहार में इन्हें लाने की तैयारी की जा रही है. bhopal van vihar, zebra and giraffe come to mp, zebras and giraffes come to bhopal van vihar

Ujjain Mahakal Lok: सर्वप्रथम श्री चिंतामन गणेश को दिया गया आमंत्रण, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर-घर जाकर दिए पीले चावल

उज्जैन में श्री महाकाल लोक (Ujjain Mahakal Lok) के लोकार्पण हेतु सबसे पहले भगवान चिंतामण गणेश (First invite Chintaman Ganesh) को सांसद अनिल फिरोजिया (Ujjain MP Anil Firozia) ने निमंत्रण दिया. इसके बाद सांसद अब घर- घर जाकर निमंत्रण कार्ड बांट रहे हैं. निमंत्रण कार्ड बांटने में बीजेपी के कई नेता जुटे हुए हैं. लोगों से कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में अवश्य आएं, जो नहीं आ सकते वे अपने घर के पास मंदिर में भजन करें. कार्यक्रम की तैयारियां भव्य पैमाने पर चल रही हैं. पूरे शहर को दुल्हन की तरह से सजाया जा रहा है. (Ujjain mahakal corridor) (Door to door with yellow rice)

Bhopal Reservation शिवराज सरकार 7 लाख कर्मचारियों के साथ कर रही अन्याय, बोले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, लिखेंगे पत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ साथ राजनीतिक बयानबाजी और सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं. शनिवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ गोविंद सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीधे तौर पर शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. बोले-शिवराज सरकार प्रदेश के सात लाख कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है. (bhopal reservation shivraj government) (bhopal shivraj government is doing injustice)

Jabalpur EOW Action: पीसी सिंह को लेकर हो रहे नए खुलासे, महंगी और विदेशी गाड़ियों का शौकीन है बिशप

प्रेमचंद उर्फ बिशप पीसी सिंह को लेकर जबलपुर ईओडब्ल्यू हर दिन नये खुलासे कर रही है. EOW की पूछताछ में अब ये बात सामने आई है कि बिशप ने स्कूलों की राशि को अन्य संस्थाओं में ट्रांसफर कर उस रकम से आलीशान महंगी कारें खरीद ली थीं. eow seized five cars in jablpur, jabalpur eow action, jabalpur eow action on bishop pc singh

Mission 2023 नाराज कर्मचारियों का अल्टीमेटम, मांगे नहीं मानी तो, 2003 के दिग्विजय सिंह की तरह हो सकता है शिवराज सरकार का हाल

प्रदेश सरकार से नाराज कर्मचारी अपनी 30 सूत्रीय मांगों को लेकर आर या पार की लड़ाई के मूड में हैं. प्रदेश के साढ़े सात लाख से ज्यादा कर्मचारी चुनावी साल की शुरुआत में सरकार को अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर रहे हैं. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने दिसम्बर तक का सरकार को अल्टीमेटम दिया है और मांगे ना माने जाने की स्थिति में जनवरी से आंदोलन के लिए मैदान में उतर जाएंगे. Mission 2023 , angry employees ultimatum, mp employee association , cm shivraj singh chouhan, digvijay singh

Bharat Jodo yatra In MP : राहुल गांधी की यात्रा से पहले MP में Congress निकालेगी 16 उप यात्राएं, सभी विधानसभा क्षेत्र कवर करने की कोशिश

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश (Bharat Jodo yatra In MP) में नवंबर के अंत में प्रवेश करेगी, लेकिन उसके पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) प्रदेश भर में 16 उप यात्राएं निकालेगी. ये यात्राएं बाद में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हो जाएंगी. ये उप यात्राएं उज्जैन, आगर मालवा, खंडवा, इंदौर, बुरहानपुर आदि से निकलेंगी. इन उप यात्राओं का लक्ष्य सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर (Cover all assembly constituencies) करना है. वहीं राजनीत के जानकारों का कहना है कि इन यात्राओं से कांग्रेस प्रदेश में माहौल बनाना चाहती है. मिशन 2023 के लिहाज से कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बहुत अहम मानकर चल रही है. (Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra) (Rahul Gandhi Yatra in MP) (Mp Congress take out 16 Up yatra)

श्योपुर में भयानक हादसा, उफनती नदी में पलटी बस, खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने बचाई जान, देखें वीडियो

श्योपुर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का कहर देखने मिल रहा है. वहीं श्योपुर में जिले में भी भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है. विजयपुर थाना क्षेत्र के ऊंपचा गांव में उफनते हुए नाले को पार करते समय यात्री बस पलट गई. नाले पर बने पुल पर पानी होने के बावजूद बस ड्राइवर ने बस को नाला पार कराने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि बस में 50 यात्री सवार थे. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. बस के शीशे तोड़कर कई यात्रियों को निकाला गया.

इंडोनेशिया और मैक्सिको की तर्ज पर भारत में लागू होगा ' लिव विद नेचर', MP के इस शहर से होगी शुरूआत

केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को जबलपुर पहुंचे. जहां सांसद राकेश सिंह ने उनका स्वागत किया. वहीं जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इंडोनेशिया और मैक्सिको की तर्ज पर जल्द ही भारत में लिव विद नेचर कॉन्सेप्ट को लागू किया जाएगा. खास बात यह है कि इसकी शुरूआत जबलपुर से हो सकती है. union minister meghwal visit jabalpur, live with nature implement in india, jabalpur live with nature implement, G 20 summit held in india

MP Morena : Congress MLA अजब सिंह कुशवाह ने बीच सड़क पर कार चालक को रोककर पीटा, घटना CCTV में कैद

मुरैना में कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह (Congress MLA Ajab Singh Kushwaha) की सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. कांग्रेस विधायक ने बीच सड़क पर कार चालक को रोककर मारपीट कर दी. ये पूरी घटना टोल नाके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जाता है कि जिसको पीटा है, उसकी कार विधायक की कार से हल्की सी टकरा गई थी. इस घटना को लेकर कांग्रेस विधायक का पारा बहुत हाई हो गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Congress MLA Ajab Singh Kushwaha) (Congress MLA Gundagardi) (Stopped and beat car driver) (Incident captured in CCTV)

MP Seoni News : मासूमों की जान पर भारी पड़ा माता-पिता का विवाद, बच्चों को कमर में बांध कुएं में कूदी महिला, सभी की मौत

सिवनी जिले के एक गांव में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव कुएं में मिले हैं. शुक्रवार रात महिला और उसके बच्चे पड़ोसी के मकान में टीवी देखने के लिए निकले थे. तभी से तीनों लापता थे. पुलिस ने तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला. बताया जाता है कि महिला ने घरेलू विवाद में ये कदम उठाया. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया भले ही ये मामला सुसाइड का लगता है लेकिन मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. (Three dead Bodies in well) (Women two children deadbody) (Suicide after domestic dispute)

जनवरी 2023 तक MP को मिलेगा खुशियों का डबल डोज, चीतों के बाद अब अफ्रीकन जेब्रा और जिराफ भी आएंगे, वन मंत्री ने दिए संकेत

मध्यप्रदेश के श्योपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीका के नामीबिया से चीते लाए गए हैं. जिसको लेकर देश और प्रदेश वासियों ने खुशी मनाई. वहीं अब कहा ज रहा है कि चीतों के बाद मध्यप्रदेश में जेब्रा और जिराफ भी आ सकते हैं, भोपाल के वन विहार में इन्हें लाने की तैयारी की जा रही है. bhopal van vihar, zebra and giraffe come to mp, zebras and giraffes come to bhopal van vihar

Ujjain Mahakal Lok: सर्वप्रथम श्री चिंतामन गणेश को दिया गया आमंत्रण, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर-घर जाकर दिए पीले चावल

उज्जैन में श्री महाकाल लोक (Ujjain Mahakal Lok) के लोकार्पण हेतु सबसे पहले भगवान चिंतामण गणेश (First invite Chintaman Ganesh) को सांसद अनिल फिरोजिया (Ujjain MP Anil Firozia) ने निमंत्रण दिया. इसके बाद सांसद अब घर- घर जाकर निमंत्रण कार्ड बांट रहे हैं. निमंत्रण कार्ड बांटने में बीजेपी के कई नेता जुटे हुए हैं. लोगों से कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में अवश्य आएं, जो नहीं आ सकते वे अपने घर के पास मंदिर में भजन करें. कार्यक्रम की तैयारियां भव्य पैमाने पर चल रही हैं. पूरे शहर को दुल्हन की तरह से सजाया जा रहा है. (Ujjain mahakal corridor) (Door to door with yellow rice)

Last Updated : Oct 8, 2022, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.