भोपाल। मुंबई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुंबई में निवेशकों से जनवरी में होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 से 10 जनवरी को देशभर के एनआरआई इंदौर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश ओवरऑल स्वच्छता में नंबर वन है. स्वच्छता के मामले में प्रदेश के शहर ही नहीं, बल्कि गांवों में भी अब साफ सुथरा परिवेश मिलेगा. मध्य प्रदेश में अलग-अलग सेक्टर के लिए अलग-अलग इंडस्ट्रियल एरिया डेवेलप किए गए हैं.
एमपी में नई टाउनशिप इंडस्ट्रियल क्लस्टर डेवलप : सीएम शिवराज ने कहा कि कभी चंबल में डाकुओं की चर्चा होती थी लेकिन आज वहां अटल एक्सप्रेस भी बन रहा है. शिवपुरी, भिंड, मुरैना और आसपास हमारे पास जमीन मौजूद है, जहां हम इंडस्ट्रियल टाउनशिप बना रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा एक्सप्रेस हम बना रहे हैं. अमरकंटक से लेकर पूरे मध्यप्रदेश के बीच से लगभग 950 किलोमीटर का यह नर्मदा एक्सप्रेस गुजरेगा. इसके आसपास भी नई टाउनशिप इंडस्ट्रियल क्लस्टर डेवलप किया जा रहा है. इसी तरह इंदौर में हम ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बना रहे हैं.
2023 के अंत तक देश में शुरू हो जाएगी JIO की 5जी सेवा: मुकेश अंबानी
एमपी में मैन पॉवर की नहीं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट को लेकर आपके बीच एक ठोस रणनीति बना कर आया हूं. मध्य प्रदेश अब आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश 550 बिलियन डॉलर की इकॉनॉमी 2026 तक बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में ट्रेंड और स्किल्ड मैनपॉवर के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. उद्योगों को उनकी जरूरत के हिसाब से यहां स्किल्ड मैनपॉवर मिलेगा. भोपाल में आईआईएन सिंगापुर के सहयोग से ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं, जहां उद्योगों की जरूरत के हिसाब से लोगों को ट्रेंड कर तैयार किया जाएगा.