ETV Bharat / state

संस्कृत में भी क्रैश कोर्स, इस बार ऐसे 3000 वर्ष पुरानी भाषा में दें नए साल की बधाई

Crash course in sanskrit:अंग्रेजी के बोलबोले के बीच संस्कृत भाषा का क्रैश कोर्स कि, इस कोर्स के बाद तीन हजार साल से भी ज्यादा पुरानी भाषा में आप दे पाएं अपना परिचय और नव वर्ष की शुभकमनाएं भी संस्कृत में आएं. (new year greetings in sanskrit) ईटीवी भारत पर सुनिए शोले फिल्म का डायलॉग भी संस्कृत में और आपके जमाने के जुबान पर चढ़े गीत भी संस्कृत में. हैप्पी न्यू इयर नहीं नव वर्षस्य हार्दिच्य शुभाशस्या कहिए.

Crash course in sanskrit
संस्कृत में भी क्रैश कोर्स
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 10:32 PM IST

भोपाल। आठवीं में छूटी संस्कृत आप फिर से सीख सकते हैं. 3 हजार साल पुरानी भाषा में आप भी दे सकते हैं नए साल की बधाई. कोरोना काल में जब इस तरह के वर्ग संभव नहीं थे तो ऑनलाइन कक्षाएं दी जा रही थी. लक्ष्य एक ही है कि संस्कृत जनभाषा बनें और सामान्य लोगों तक संस्कृत पहुंच सके. भोपाल के सरस्वती शिशु मंदिर में तीन दिन तक संस्कृत पढ़ने के इच्छुक 100 छात्रो ने इस कोर्स में हिस्सा लिया. (new year greetings in sanskrit) ये आवासीय ट्रेनिंग थी. यानि कक्षाओं के बाद छात्रों के रहने और भोजन का इंतजाम भी यहीं था. संस्कृत कैसे जीवन के हर पड़ाव में खड़ी है इसका ज्ञान भी कराया गया. जैसे भोजन के पहले संस्कृत का सामूहिक श्लोक पढ़ा जाता.

Crash course in sanskrit
संस्कृत में भी क्रैश कोर्स

समाज के हर वर्ग में संस्कृत की रुचि: संस्कृत भारती से जुड़े ब्रजेश साहू बताते हैं 40 साल से संस्कृत भारती निरंतर संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार और उसे जनभाषा बनाने के लिए कार्य कर रही है. ब्रजेश बताते हैं कि, आप देखिए रुझान पूर्व न्यायधीश पूर्व महाप्रबंधक गृहिणियां समाज के हर वर्ग के लोगों ने संस्कृत को लेकर रुचि दिखाई है और आवासीय कक्षाओं में रहकर संस्कृत को समझाना सीखा है.

युवा पीढ़ी में बढ़े संस्कृत का आकर्षण: इस वर्ग में संस्कृत सीखने वाले नौजवानों ने संस्कृत में ही शोले फिल्म के संवाद भी सुनाए. और चर्चित हिंदी फिल्मी गीतों को भी संस्कृत में गाकर सुनाए. ये प्रयोग भी इसलिए कि किसी तरह तो नौजवान पीढ़ी संस्कृत से आकर्षित हो सके. प्रियांश पाठक जो संस्कृत में ही फिल्मी गीत सुना देते हैं कहते हांलाकि संस्कृत में अनुवाद पूरी तरह से नही होता है. हम तो नए ढंग से ही गीत रचते हैं.

संस्कृत भारती के 12 हजार से अधिक शिविर: संस्कृत भारती अब तक देश में 12 हजार से ज्यादा संभाषण शिविर आयोजित कर चुकी है. दो लाख चालीस हजार से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें संस्कृत संभाषण का अभ्यास कराया गया है. पांच हजार से ज्यादा शिक्षक तैयार किए हैं संस्कृत भारती ने. और संस्कृत में प्रकाशन के अलावा सरल संस्कृत परीक्षा पत्राचार से संस्कृतम बालकेन्द्रम यानि बालकों को खेल खेल में संस्कृत और संस्कार सिखाने संस्कृत भारती कई आयोजन करती है. इस वर्ग में संस्कृत सीखने के बाद संस्कृत का अभ्यास बनाए रखने के लिए संस्कृत भाषाभ्यास के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसमें एक से डेढ घंटे तक संस्कृत ही बोली जाती है.

सोशल मीडिया पर हिंदुत्व की दहाड़, संस्कृत महाविद्यालय में वेद पढ़ने वाले छात्रों का अकाल

क्या होता है संस्कृत शिविर में: संस्कृत भाषा को जन भाषा बनाने के उद्देश्य से ये संभाषण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. जिनमें दस दिन तक दो घंटे हर संस्कृत का अभ्यास होता है. यानि केवल 20 घंटों में संस्कृत में वार्तालाप सीखी जा सकती है.

भोपाल। आठवीं में छूटी संस्कृत आप फिर से सीख सकते हैं. 3 हजार साल पुरानी भाषा में आप भी दे सकते हैं नए साल की बधाई. कोरोना काल में जब इस तरह के वर्ग संभव नहीं थे तो ऑनलाइन कक्षाएं दी जा रही थी. लक्ष्य एक ही है कि संस्कृत जनभाषा बनें और सामान्य लोगों तक संस्कृत पहुंच सके. भोपाल के सरस्वती शिशु मंदिर में तीन दिन तक संस्कृत पढ़ने के इच्छुक 100 छात्रो ने इस कोर्स में हिस्सा लिया. (new year greetings in sanskrit) ये आवासीय ट्रेनिंग थी. यानि कक्षाओं के बाद छात्रों के रहने और भोजन का इंतजाम भी यहीं था. संस्कृत कैसे जीवन के हर पड़ाव में खड़ी है इसका ज्ञान भी कराया गया. जैसे भोजन के पहले संस्कृत का सामूहिक श्लोक पढ़ा जाता.

Crash course in sanskrit
संस्कृत में भी क्रैश कोर्स

समाज के हर वर्ग में संस्कृत की रुचि: संस्कृत भारती से जुड़े ब्रजेश साहू बताते हैं 40 साल से संस्कृत भारती निरंतर संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार और उसे जनभाषा बनाने के लिए कार्य कर रही है. ब्रजेश बताते हैं कि, आप देखिए रुझान पूर्व न्यायधीश पूर्व महाप्रबंधक गृहिणियां समाज के हर वर्ग के लोगों ने संस्कृत को लेकर रुचि दिखाई है और आवासीय कक्षाओं में रहकर संस्कृत को समझाना सीखा है.

युवा पीढ़ी में बढ़े संस्कृत का आकर्षण: इस वर्ग में संस्कृत सीखने वाले नौजवानों ने संस्कृत में ही शोले फिल्म के संवाद भी सुनाए. और चर्चित हिंदी फिल्मी गीतों को भी संस्कृत में गाकर सुनाए. ये प्रयोग भी इसलिए कि किसी तरह तो नौजवान पीढ़ी संस्कृत से आकर्षित हो सके. प्रियांश पाठक जो संस्कृत में ही फिल्मी गीत सुना देते हैं कहते हांलाकि संस्कृत में अनुवाद पूरी तरह से नही होता है. हम तो नए ढंग से ही गीत रचते हैं.

संस्कृत भारती के 12 हजार से अधिक शिविर: संस्कृत भारती अब तक देश में 12 हजार से ज्यादा संभाषण शिविर आयोजित कर चुकी है. दो लाख चालीस हजार से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें संस्कृत संभाषण का अभ्यास कराया गया है. पांच हजार से ज्यादा शिक्षक तैयार किए हैं संस्कृत भारती ने. और संस्कृत में प्रकाशन के अलावा सरल संस्कृत परीक्षा पत्राचार से संस्कृतम बालकेन्द्रम यानि बालकों को खेल खेल में संस्कृत और संस्कार सिखाने संस्कृत भारती कई आयोजन करती है. इस वर्ग में संस्कृत सीखने के बाद संस्कृत का अभ्यास बनाए रखने के लिए संस्कृत भाषाभ्यास के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसमें एक से डेढ घंटे तक संस्कृत ही बोली जाती है.

सोशल मीडिया पर हिंदुत्व की दहाड़, संस्कृत महाविद्यालय में वेद पढ़ने वाले छात्रों का अकाल

क्या होता है संस्कृत शिविर में: संस्कृत भाषा को जन भाषा बनाने के उद्देश्य से ये संभाषण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. जिनमें दस दिन तक दो घंटे हर संस्कृत का अभ्यास होता है. यानि केवल 20 घंटों में संस्कृत में वार्तालाप सीखी जा सकती है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.