भोपाल। हैदराबाद में गैंगरेप के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है. लेकिन इसकी खबर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन को नहीं है. आरोपियों के एनकाउंटर के मामले में जब बाला बच्चन से सवाल किया गया, तो उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद ही इस पर कुछ बोलने की बात कही.
प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे दरिंदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के तरफ से निर्देश भी मिले हैं. उन्होंने कहा की कोशिश यही रहती है कि ऐसी घटनाएं ना हो, लेकिन अगर ऐसी घटनाएं घटती हैं तो ऐसे दरिंदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.