भोपाल। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों में अब तक कई मंत्री भी शामिल हो चुके हैं. मुख्यमंत्री से लेकर कई कैबिनेट मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर दी है. साथ ही उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए निवेदन किया है. इसके अलावा संपर्क में आए लोगों से क्वॉरेंटाइन होने की भी अपील की है.
जल्द लगेंगे जन सेवा के कार्यों में
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप सभी की प्रार्थना और आशीर्वाद से जल्द ही आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे.
ये भी पढे़ं- एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने घर में लगाई फांसी, हत्या की आशंका
बता दें स्वास्थ्य मंत्री के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, PWD मंत्री गोपाल भार्गव समेत कई विधायक और विपक्ष के नेता भी कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री के साथ आज होशंगाबाद के सोहागपुर से विधायक विजयपाल सिंह राजपूत भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. विधायक विजयपाल सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्तपाल में भर्ती किया गया है. विधायक ने ये जानकारी सोशल साइट पर दी है.