भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि वे "युवा महापंचायत" में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों, ताकि अपने नवीन विचारों से आत्मनिर्भर एवं स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके. बता दें कि इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
उत्साही युवाओं को मंच प्रदान करना ही मकसद : इस कार्यक्रम का उद्देश्य आजाद की विरासत को आगे लाकर राज्य के उत्साही युवाओं को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे राज्य, देश और दुनिया की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों की पहचान कर सकें और हरसंभव समाधान सुझा सकें. एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं का चयन कई विषयों पर सामूहिक चर्चा के आधार पर किया जाएगा, जो 16 जुलाई को सभी जिलों में होगा.
महापंचायत के दौरान विधायक पुत्र ने पुलिस अधिकारियों को कहे अपशब्द
हर जिले से छह युवाओं का होगा चयन : आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक जिले से शीर्ष छह युवाओं का चयन इस आयोजन के लिए किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले युवाओं की उपस्थिति में विचार-विमर्श सत्र होगा और इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. (MP govt organise Youth Mahapanchayat) (Youth Mahapanchayat on July 23 and 24)