भोपाल (Agency,PTI)। कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव जाटव ने इस साल 1 फरवरी से 15 जून के बीच मुख्यमंत्री, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों की हवाई यात्रा पर हुए खर्च का ब्योरा मांगा था. इसके जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस अवधि के दौरान किराए के विमानों और हेलिकॉप्टरों के माध्यम से हवाई यात्रा पर 12.74 करोड़ रुपये खर्च किए गए. जवाब में यह भी लिखा है कि हेलिकॉप्टरों और विमानों को उन कंपनियों द्वारा किराए पर लिया गया था, जो उपलब्धता और आवश्यकता के आधार पर राज्य सरकार के साथ सूचीबद्ध हैं.
पेशाब कांड मामला गर्माया : जवाब में कहा गया है कि दी गई अवधि के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल 127.5 घंटे के लिए किया गया, जबकि निजी हेलीकॉप्टर और विमानों का इस्तेमाल क्रमशः 123.28 घंटे और 168 घंटे के लिए किया गया. बता दें कि विधानसभा के आखिरी सत्र का पहला मंगलवार को काफी हंगामा हुआ. पेशाब कांड मामले में कांग्रेस ने स्थगन पर चर्चा की मांग की. लेकिन इसके लिए सरकार तैयार नहीं हुई. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस विधायकों ने शिवराज सरकार के खिलाफ हंगामा करते हुए नारेबाजी की. (MP Assembly Monsoon Session)
ये खबरें भी पढ़ें... |
सरकार पर लगे आरोप : कांग्रेस विधायकों के हंगामे को देखकर सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद भी कांग्रेस ने हंगामा जारी रखा तो सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार चर्चा से भाग रही है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सदन में पेशाब कांड की घटना के मामले में रोष जताया. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस घटना से मध्यपदेश पूरे देश में कलंकित हुआ है. मध्यप्रदेश में दो करोड़ आदिवासी हैं. आदिवासियों के साथ होने वाली अधिकांश घटनाएं सामने ही नहीं आ पाती. (MP Assembly Monsoon Session)