भोपाल। प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने विजय दशमी (दशहरा) पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि और शांति की कामना की है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना से बचाव के लिए जो दिशा निर्देश केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए हैं, उसका हर हाल में अभी पालन करें.
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दशहरा का पर्व हम सभी को असत्य पर सत्य की और अन्याय पर न्याय की विजय का सदेश देता है. हम सभी को पर्वों को आपसी प्रेम और सौहार्द से मनाते हुये समाज में व्याप्त बुराईयों एवं कुरीतियों का परित्याग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीब और दुखी व्यक्तियों की सहायता कर हमें उनके जीवन में खुशियां लानी चाहिए.
प्रदेश की गवर्नर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि प्रदेश ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर सफलता पूर्वक नियंत्रण प्राप्त किया है. हमारे यहां ठीक होने वाले लोगो की दर काफी उत्साह जनक है, लेकिन फिर भी इसका मतलब यह नहीं कि महामारी का खतरा टल गया है. हम सभी को कोरोना से बचने के लिए बताये गये सभी उपाय जैसे मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेसिंग और बार-बार हाथ धोने की आदत डालनी होगी. जब तक बहुत जरुरी नहीं हो, भीड़ में नहीं जाएं. सदैव याद रखें, 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.