भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मध्य प्रदेश में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत के मद्देनजर प्रदेश सरकार अब प्रदेश में ऑक्सीजन संयंत्र को लेकर निवेशकों को प्रोत्साहित कर रही है. एमपी में निजी क्षेत्र में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने वाले लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा 50 फीसद तक अनुदान दिया जाएगा. प्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने पर अधिकतम 75 करोड़ रुपए का अनुदान मिलेगा और उसके लिए निवेशकों को एक करोड़ रुपए का न्यूनतम निवेश करना होगा.
कोरबा की प्रेम कहानी का इंदौर में दुखद अंत, डिप्टी रेंजर की मौत के बाद पत्नी ने लगाई फांसी
- बिजली की खपत पर प्रति यूनिट एक रुपए सब्सिडी
प्रदेश में ऑक्सीजन संयंत्र में सब्सिडी के साथ ही इन संयंत्रों में बिजली की खपत पर प्रति यूनिट एक रुपए सरकार अपनी ओर से देगी. साथ ही संयंत्र में आग लगने की घटनाओं को रोकने के इंतजाम करने के लिए भी निवेशकों को एक करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा. यह प्रस्ताव जल्द ही उद्योग विभाग द्वारा कैबिनेट में अंतिम स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है.
- सारी प्रकियाएं ऑनलाइन
प्रदेश के निजी क्षेत्र में लगाए जाने वाले इन ऑक्सीजन संयंत्रों के लिए शासकीय भूमि भी नीति के तहत उपलब्ध कराई जाएगी. राज्य सरकार से ऑक्सीजन संयंत्रों लगाने संबंधी सभी प्रकार की अनुमति ऑनलाइन माध्यम से दी जाएंगी, ताकि इनके निमार्ण में ज्यादा समय न लगे और ऑक्सीजन की कमी को जल्द पूरा किया जा सके.