भोपाल। पीएम मोदी ने मां को मुखाग्नि देकर अपने सभी कार्यक्रम जारी रखे. उन्होंने अपना कोई भी कार्यक्रम रद्द नहीं किया. इसके साथ सभी मंत्रियों से भी अपील की वे भी अपने काम जारी रखें, यही उनकी मां को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. एक तरफ मोदी अपने पार्टी के नेताओं को संदेश दे रहे हैं कि काम से बढ़कर कुछ नहीं वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की बात करें तो, नए साल में यहां पूरी की पूरी सरकार ही 3 दिन की छुट्टी पर रहेगी. नौकरशाह और मंत्री ही नहीं खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान नए साल का जश्न मनाने प्रदेश से बाहर छुट्टी पर रहेंगे.
4 जनवरी के बाद ही शुरू होगा कामकाज: एमपी जो कि केंद्र सरकार की हर योजना को राज्य में सबसे पहले लागू करने का दावा करता है. सीएम भी पीएम मोदी को खुश करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते,अब वही नए साल का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए. सीएम शिवराज सिंह चौहान (new year 2023 celebration) बुधवार को ही पुडुचेरी पहुंच गए हैं. अब प्रदेश में उनकी वापसी 1 या 2 जनवरी को ही होगी.
कौन मंत्री कहां करेगा न्यू ईयर का सेलिब्रेशन: साल 2022 के आखिरी दिनों में छुट्टियों का माहौल है. स्कूलों में क्रिसमस के बाद छुट्टियां घोषित होने से धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की मौजूदगी बढ़ गई है. पुराने साल की बिदाई और नए साल के पहले दिन के लिए प्रदेश की राजनीतिक हस्तियों ने भी अपने अपने कार्यक्रम तय कर रखे हैं. आइऐ जानते हैं कौन मंत्री कहां नए साल का स्वागत करेगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान- बुधवार रात को पुडुचेरी पहुंच गए थे. वे परिवार के साथ यात्रा पर है, सीएम शुक्रवार तक (cm shivraj singh Puducherry)पुडुचेरी में हैं. यहीं नया साल मनाएंगे. धार्मिक स्थलों के दर्शन और पूजन के बाद सीएम शनिवार को शिर्डी में रहेंगे. 1 जनवरी को सांई बाबा के दर्शनों के बाद वे भोपाल लौट सकते हैं।
New Year 2023 सीएम शिवराज पुडुचेरी में मनाएंगे नववर्ष, शिर्डी में करेंगे साईं बाबा का दर्शन
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा- नया साल मनाने अपनी क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचेंगे. वे शुक्रवार को भोपाल से दतिया के लिए रवाना हो जाएंगें. डॉ. मिश्रा मां पीतांबरा पीठ में पूजन अर्चना करेंगे और गरीबों के साथ भोजन करेगें.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग- कोरोना को देखते हुए अपना जन्मदिन बिना भीड़ भाड़ और सादगी से मनाया. वे नए साल में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जाएगें.
वन मंत्री विजय शाह - कान्हा टाईगर रिजर्व में प्रकृति के बीच नया साल मनाएंगे. 31 दिसंबर के साथ 1 जनवरी को विभाग के कार्यक्रमों में रहेंगे, लेकिन 31 दिसंबर को वे कान्हा में ही नया साल मनाएंगे.
PWD मंत्री गोपाल भार्गव- क्षेत्र की जनता के बीच ही नया साल मनाने वाले हैं. इस दिन वे भगवान शिव की भक्ति तो करेंगे ही साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल होगें .
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा- भोपाल में ही नया साल मनाएगें, वे अपने परिवार के साथ ही नया साल सेलीब्रेट करेंगें, इसके साथ ही वे पूजा अर्चना और गरीबों को भोजन भी कराएगें.
सरकार के मंत्री ही नहीं, प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार से ही नए साल का माहौल शुरु हो चुका है. लोगों के जरूरी काम भी अटक गए हैं, क्योंकि विभागों के ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी नए साल का जश्न मनाने छुट्टी पर हैं. ज्यादातर प्रशासनिक अफसर भी नए साल का वेलकम करने के लिए छुट्टी ले चुके हैं.