भोपाल। एमपी में गौपालन को बढ़ावा देने के लिए 14 फरवरी को बेस्ट गौपालक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. 15 फरवरी को एमपी में बेस्ट गौपालक चुना जाएगा, जो पूरे साल अपनी गाय को सेहतमंद रखने के लिए मेहनत करता है. जिन गौपालकों की गाय सेहतमंद हैं और 6 लीटर से अधिक दूध देती हैं, ऐसे 16 लोगों ने भोपाल जिले से अपना पंजीयन पशुपालन विभाग में कराया है. ऐसे ही बाकी जिलों में भी पंजीयन हो चुका है. अब इनकी स्क्रूटनी करके हर जिले से केवल 10-10 गौ पालकों को ही शामिल किया जाएगा. भोपाल में प्रतियोगिता के लिए लक्ष्मी मंडी करोंद में स्थान बनाया गया है.
ऐसी होगी प्रतियोगिता: चुने गए 10 गौपालक 13 फरवरी की शाम तक भोपाल की करोद मंडी पहुंच जाएंगे. 13 फरवरी की शाम को इन गाय का समस्त दूध निकाला जाएगा. इसके बाद 14 फरवरी की सुबह और शाम को व 15 फरवरी की सुबह कमेटी के सामने दूध निकाला जाएगा. तीनों समय में मिलाकर जो गाय औसतन सबसे अधिक दूध देगी, उसके गौ पालक को 51 हजार, दूसरे को 21 हजार और तीसरे को 11 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा. इसके लिए 15 फरवरी को भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आकर पुरस्कार देंगे.
Cow Hug Day: वैलेंटाइन को ‘NO’, मनाएं 'काउ हग डे', गौ प्रेम से दूर हो सकती है ये बीमारी
ये है योजना: यह योजना मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के नाम से भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए आयोजित की जा रही है. विभाग ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले के 34 सेंटर पर करीब 500 से अधिक किसानों को एक फार्म वितरित किए थे. इस फार्म में उनसे जानकारी मांगी की गई है कि आपकी गाय कौन सी नस्ल की है कब बछड़ा जन्मा है? कितना दूध देती है क्या खिलाते हैं? ऐसे जानकारी पूरे एमपी में गौपालकों से मांगी गई.
प्रज्ञा ठाकुर के निशाने पर CM शिवराज, पत्र लिखकर उठाया गौ तस्करी का मुद्दा
8 साल पुरानी योजना: विभाग के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि इसमें प्रदेश की भारतीय उन्नत गौ वंशीय दुधारू नस्लों यानी देसी गायों के पालन को बढ़ावा, प्रोत्साहन प्रदान तथा संरक्षण देने का मुख्य मकसद है. गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता एमपी में 8 साल पहले शुरू हुई, लेकिन इसे अब तक पहले ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाता था और वहां से जीतने वाले गौपालकों को उनकी गाय के साथ जिला स्तर पर बुलाया जाता था. इस पर सीधे जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.