भोपाल। गरीबों को बांटे जाने वाले अनाज में मिट्टी के बाद अब प्लास्टिक के चावलों की भी मिलावट हो रही है. यह दावा किसी और ने नहीं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भोपाल की उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को जो चावल बांटा जा रहा है. उसमें चावल के दाने जैसे आकार के प्लास्टिक के सफेद दाने मिलाए जा रहे हैं. पीसी शर्मा ने ऐसे प्लास्टिक के चावल भी मीडिया को दिखाए और कहा कि यह प्लास्टिक के चावल भोपाल की राशन की दुकानों में चावलों में मिलाकर दिए जा रहे हैं.
बीजेपी पर लगाया आरोप: हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसी मिलावट राशन की दुकानों पर हो रही है, तो उन्होंने कहा कि यह न पूछें, लेकिन ऐसी मिलावट एक नहीं कई दुकानों पर हो रही है. उन्होंने कहा कि यह किसी ने ढूंढकर लाकर मुझे दिया है. पीसी शर्मा ने कुछ लोगों को यह प्लास्टिक के चावल खिलाकर भी दिखाए, तो मौजूद लोगों ने भी इसे प्लास्टिक के चावल बताया. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि इस तरह की मिलीभगत बीजेपी द्वारा कराई जा रही है, क्योंकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और सरकार ही राशन बंटवा रही है.
मिलावट पर कसावट अभियान के तहत एक माह में 37 कार्रवाई, 12 FIR - नरोत्तम मिश्रा
जांच में नहीं मिली गड़बड़ी: उधर जिला खाद्य अधिकारी मीना मालाकार से जब इसको लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. वैसे भी हाल ही में सभी दुकानों से चावल के सैंपल लिए गए हैं. इन चावलों को बनवाकर भी टेस्ट किया गया है और टेस्टिंग में भी कोई गडबड़ी नहीं पाई गई गई. फोर्टिफाइड चावल (पोषणयुक्त चावल) आने पर शासन के भी निर्देश आए थे कि सभी दुकानों से सैंपल टेस्ट किए जाने हैं. मीना मालाकार ने कहा कि अगर किसी और व्यक्ति के द्वारा इस तरह की कोई शिकायत आएगी तो गंभीरता से मामले की जांच कराई जाएगी. विभाग के द्वारा अपने स्तर पर भी समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है.