ETV Bharat / state

MP Fire News: सतुपड़ा भवन में भीषण आग, 50 से ज्यादा AC में ब्लास्ट, जांच के लिए CM ने गठित की कमेटी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रशासनिक भवन सतपुड़ा के आदिम जाति कल्याण विभाग में लगी आग 4 घंटे बाद भी कंट्रोल नहीं हो पाई है. मौके पर 20 से ज्यादा दमकल मौजूद हैं, वहीं बेकाबू होती आग पर काबू पाने के लिए सेना ने मोर्चा संभाल लिया है.

MP Fire News
सतुपड़ा भवन में भीषण आग
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 10:20 PM IST

सतुपड़ा भवन में भीषण आग

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को दिन भारी रहा. यहां प्रशासनिक भवन सतपुड़ा के आदिम जाति कल्याण विभाग में भीषण आग लग गई. एक छोटी से चिंगारी से उठी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दजर्न भर गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन घटना के 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. लिहाजा बेकाबू होती आग पर काबू पाने अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे घटनाक्रम की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जानकारी आई है कि सीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है. रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से बात करके घटना की जानकारी दी और आवश्यक मदद मांगी है.

  • भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने की मॉनिटरिंग निरंतर माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा की जा रही है।

    मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड को तत्काल…

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने राजनाथ सिंह और अमित शाह से की बात: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है. घटना की जानकारी मिलते ही रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया है. रक्षा मंत्री के निर्देश पर आज रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंचेंगे. AN 52 और MI 15 बकेट के द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे. घटना के चलते भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा. मुख्यमंत्री चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आग की घटना की जानकारी दी और आवश्यक मदद मांगी.

छठी मंजिल तक पहुंची आग: बता दें तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग छठी मंजिल पर पहुंच गई है. यहां काफी ज्यादा संख्या में कंप्यूटर और कागज होने के साथ-साथ 50 से अधिक एसी हैं, जो आग में ब्लास्ट हो गए हैं. कहा जा रहा है कि एसी के बार-बार ब्लास्ट होने से आग कम नहीं हो पा रही है. वहीं जानकारी के मुताबिक अभी तक 20 करोड़ के फर्नीचर जलकर राख हो चुके हैं. घटनास्थल पर 30 से ज्यादा दमकल मौजूद हैं. पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया है, प्रशासन बिल्डिंग खाली कराने की कोशिश कर रही है और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

  • #WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल के सतपुड़ा भवन में सेना की टीम और दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। pic.twitter.com/UB6zVW8hcE

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम कर रहे मॉनिटरिंग: वहीं इस घटना को लेकर शासन-प्रशासन सतर्क बना हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने की मॉनिटरिंग कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने अभी निर्देश दिए हैं कि आग बुझाने के समुचित और शीघ्र व्यवस्थाएं की जाए. सीएम के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल (IOCL), बीपीसीएल (BPCL), एयरपोर्ट, सीआईएसएफ (CISF), भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड को कॉल कर दी है. फायर ब्रिगेड को लाने के लिए भोपाल में ट्रैफिक रूट भी क्लियर किया जा रहा है. सीएम के अलावा सीएमओ के अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के साथ पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा सीएम ने एक टीम गठित की है, जो हादसे की जांच करेगी.

  • दमकल की 30-40 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हमें उम्मीद है कि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया जाएगा। लगभग 8-10 जवान भी मौके पर मौजूद हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है: आशीष सिंह, कलेक्टर, भोपाल https://t.co/gr7NjdUWcm pic.twitter.com/w82fqcrAyM

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

लोकायुक्त की फाइलें जलकर राख: भवन में आग कैसे लगी, इस बात कही जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है, लेकिन प्रांरभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट इस भीषण आग की वजह बताई जा रही है. वहीं कर्मचारी नेता विनोद सूरी ने बताया कि "सतपुड़ा भवन के तीसरी मंजिल पर आदिम जाति कल्याण विभाग का कार्यालय है. इस विभाग की संचालक सोनिया मीना हैं. उनके कक्ष के पास से ही सबसे पहले आग की चिंगारी उठी थी. शुरुआत में विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग को बढ़ता देख कर्मचारियों ने सामान और फाइलें जितनी हो सकती थी, उसे बाहर निकाला था.

बताया जा रहा है आग में चौथी मंजिल में हेल्थ डिपार्टमेंट की शाखा है. इस कार्यालय में EOW और लोकायुक्त में कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ की गई शिकायतों की कॉपी सहित अन्य फाइल और दस्तावेज मौजूद थे, जो जलकर खाक हो गए हैं. की फाइलें जल कर राख हो गईं हैं.

प्रशासनिक अधिकारी का बयान: मामले में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि दमकल की 30-40 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हमें उम्मीद है कि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया जाएगा. लगभग 8-10 जवान भी मौके पर मौजूद हैं. कोई जनहानि नहीं हुई है.

सतुपड़ा भवन में भीषण आग

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को दिन भारी रहा. यहां प्रशासनिक भवन सतपुड़ा के आदिम जाति कल्याण विभाग में भीषण आग लग गई. एक छोटी से चिंगारी से उठी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दजर्न भर गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन घटना के 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. लिहाजा बेकाबू होती आग पर काबू पाने अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे घटनाक्रम की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जानकारी आई है कि सीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है. रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से बात करके घटना की जानकारी दी और आवश्यक मदद मांगी है.

  • भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने की मॉनिटरिंग निरंतर माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा की जा रही है।

    मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड को तत्काल…

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने राजनाथ सिंह और अमित शाह से की बात: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है. घटना की जानकारी मिलते ही रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया है. रक्षा मंत्री के निर्देश पर आज रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंचेंगे. AN 52 और MI 15 बकेट के द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे. घटना के चलते भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा. मुख्यमंत्री चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आग की घटना की जानकारी दी और आवश्यक मदद मांगी.

छठी मंजिल तक पहुंची आग: बता दें तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग छठी मंजिल पर पहुंच गई है. यहां काफी ज्यादा संख्या में कंप्यूटर और कागज होने के साथ-साथ 50 से अधिक एसी हैं, जो आग में ब्लास्ट हो गए हैं. कहा जा रहा है कि एसी के बार-बार ब्लास्ट होने से आग कम नहीं हो पा रही है. वहीं जानकारी के मुताबिक अभी तक 20 करोड़ के फर्नीचर जलकर राख हो चुके हैं. घटनास्थल पर 30 से ज्यादा दमकल मौजूद हैं. पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया है, प्रशासन बिल्डिंग खाली कराने की कोशिश कर रही है और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

  • #WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल के सतपुड़ा भवन में सेना की टीम और दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। pic.twitter.com/UB6zVW8hcE

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम कर रहे मॉनिटरिंग: वहीं इस घटना को लेकर शासन-प्रशासन सतर्क बना हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने की मॉनिटरिंग कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने अभी निर्देश दिए हैं कि आग बुझाने के समुचित और शीघ्र व्यवस्थाएं की जाए. सीएम के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल (IOCL), बीपीसीएल (BPCL), एयरपोर्ट, सीआईएसएफ (CISF), भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड को कॉल कर दी है. फायर ब्रिगेड को लाने के लिए भोपाल में ट्रैफिक रूट भी क्लियर किया जा रहा है. सीएम के अलावा सीएमओ के अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के साथ पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा सीएम ने एक टीम गठित की है, जो हादसे की जांच करेगी.

  • दमकल की 30-40 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हमें उम्मीद है कि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया जाएगा। लगभग 8-10 जवान भी मौके पर मौजूद हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है: आशीष सिंह, कलेक्टर, भोपाल https://t.co/gr7NjdUWcm pic.twitter.com/w82fqcrAyM

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

लोकायुक्त की फाइलें जलकर राख: भवन में आग कैसे लगी, इस बात कही जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है, लेकिन प्रांरभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट इस भीषण आग की वजह बताई जा रही है. वहीं कर्मचारी नेता विनोद सूरी ने बताया कि "सतपुड़ा भवन के तीसरी मंजिल पर आदिम जाति कल्याण विभाग का कार्यालय है. इस विभाग की संचालक सोनिया मीना हैं. उनके कक्ष के पास से ही सबसे पहले आग की चिंगारी उठी थी. शुरुआत में विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग को बढ़ता देख कर्मचारियों ने सामान और फाइलें जितनी हो सकती थी, उसे बाहर निकाला था.

बताया जा रहा है आग में चौथी मंजिल में हेल्थ डिपार्टमेंट की शाखा है. इस कार्यालय में EOW और लोकायुक्त में कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ की गई शिकायतों की कॉपी सहित अन्य फाइल और दस्तावेज मौजूद थे, जो जलकर खाक हो गए हैं. की फाइलें जल कर राख हो गईं हैं.

प्रशासनिक अधिकारी का बयान: मामले में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि दमकल की 30-40 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हमें उम्मीद है कि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया जाएगा. लगभग 8-10 जवान भी मौके पर मौजूद हैं. कोई जनहानि नहीं हुई है.

Last Updated : Jun 12, 2023, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.