ETV Bharat / state

MP Fertilizer Shortage: प्रदेश में खाद की किल्लत जारी, सरकार का दावा पर्याप्त खाद है

बारिश थमने और धूप खिलने के बाद एक बार फिर किसान सरसों की बोवनी की तैयारी में जुट गए हैं. खेतों में नमी होने की वजह से किसानों को यूरिया और डीएपी की जरूरत है, लेकिन जिलों में यूरिया डीएपी खाद का संकट है. ऐसे में किसान यूरिया और डीएपी के लिए गोदामों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें यूरिया की बोरी नहीं मिल पा रही है. (mp government said sufficient quantity fertilizer) (mp farmer demand fertilizer)

mp government said sufficient quantity fertilizer
मध्यप्रदेश सरकार ने कहा पर्याप्त मात्रा में खाद
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:23 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों के लिए एक बार फिर खाद के संकट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. रबी की बुआई के लिए किसान तैयार बैठा है. कई जगह मौसम में ठंडक आने से बोवनी शुरू कर दी गई है, लेकिन किसानों के सामने यूरिया, डीएपी का संकट है. चना, मसूर, सरसों के साथ गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी और यूरिया खाद की बेहद जरुरत किसानों को बनी हुई है, जिसके लिए वे कामकाज छोड़कर सोसायटी के चक्कर काटने पर मजबूर हैं.(mp farmer demand fertilizer)

किन जिलों में संकट गहराया: हालात ऐसे हैं कि प्रदेश के कई जिलों में खाद का भारी संकट बना हुआ है. सिर्फ गुना जिले में ही 10 हजार टन डीएपी खाद की कमी बनी हुई है. इसी तरह से विदिशा में अब तक 2917 टन यूरिया वितरित किया गया है, और 2188 टन का स्टॉक होने का दावा किया जा रहा है. अशोकनगर जिले में यूरिया, डीएपी, एनपीके और एसएसपी चारों खाद मिलाकर 70 हजार मीट्रिक टन खाद की आवश्यकता की तुलना में 37,200 मीट्रिक टन ही मिली है. रायसेन जिले के बेगमगंज के गोदाम पर खाद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

खाद की किल्लत में जी रहे किसान: सागर जिले में मार्कफेड के गोदाम में यूरिया खत्म हो चुका है. डीएपी का दो दिन का ही स्टॉक बचा है. जिले में रबी सीजन की बुवाई के लिए 21 हजार टन यूरिया और 12500 मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत है. पिछले दो दिनों में 1900 मैट्रिक टन खाद ही आया है. छतरपुर में अभी 8 हजार मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत है, लेकिन उपलब्धता मात्र 100 टन है. शिवपुरी जिले में इस रबी सीजन के लिए डीएपी खाद की कुल मांग 36 हजार मीट्रिक टन भेजी है, जिसकी तुलना में 7500 मीट्रिक टन यानी लगभग 21 प्रतिशत ही डीएपी उपलब्ध हो पाया है. अक्टूबर में 15 हजार की मांग थी, लेकिन शासन से 7500 मीट्रिक टन ही मिल पाया है. सरसों की बोवनी के लिए किसानों में डीएपी की मांग अधिक है.(mp government said sufficient quantity fertilizer)

बाजार में अधिक दामों पर उपलब्ध: किसानों को रबी सीजन की बुवाई में ही संकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत कई जिलों की स्थिति बेहद खराब है. इन जिलों में सहकारी समितियों और मार्कफेड के गोदामों में डीएपी, यूरिया और एनपीके उपलब्ध नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ बाजार में खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है. हालात यह है कि किसानों को घंटों-घंटों खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है.

Datia Fertilizer Crisis: खरीफ की बोनी के पहले गहराने लगा खाद का संकट, खाद की समस्या से गुस्साए किसान

सरकार का यह निर्णय: प्रदेश में खाद की मारामारी और शिकायतों के बीच उपलब्धता बनाने के लिए नया रास्ता निकाला गया है. यही वजह है की समय से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की 422 डिफॉल्टर प्राथमिक साख सहकारी समितियों को राज्य सरकार द्वारा एडवांस चेक देने के बाद 25 टन खाद देने का निर्णय किया था. इसकी बिक्री का पैसा तुरंत मार्कफेड को लौटाना होगा, तभी दूसरी खाद मिलेगी.

अधिकारियों का दावा: समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी ने बताया कि प्रदेश में खाद पर्याप्त है. उन्होंने बताया कि अप्रैल से लेकर 11 अक्टूबर तक यूरिया 19.09 लाख टन, डीएपी 9.80 लाख टन, एनपीके 3.42 लाख टन और एसएसपी 8.58 लाख टन मिला है. पिछले साल ज्यादा खाद का भंडारण हुआ था. अभी यूरिया 2.51 लाख टन, डीएपी 1.98 लाख टन, एनपीके 1.31 लाख टन, एसएसपी 3.50 लाख टन का स्टॅाक है. इस महीने 11.84 लाख टन उर्वरक मिलने की उम्मीद है. (mp government said sufficient quantity fertilizer)

भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों के लिए एक बार फिर खाद के संकट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. रबी की बुआई के लिए किसान तैयार बैठा है. कई जगह मौसम में ठंडक आने से बोवनी शुरू कर दी गई है, लेकिन किसानों के सामने यूरिया, डीएपी का संकट है. चना, मसूर, सरसों के साथ गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी और यूरिया खाद की बेहद जरुरत किसानों को बनी हुई है, जिसके लिए वे कामकाज छोड़कर सोसायटी के चक्कर काटने पर मजबूर हैं.(mp farmer demand fertilizer)

किन जिलों में संकट गहराया: हालात ऐसे हैं कि प्रदेश के कई जिलों में खाद का भारी संकट बना हुआ है. सिर्फ गुना जिले में ही 10 हजार टन डीएपी खाद की कमी बनी हुई है. इसी तरह से विदिशा में अब तक 2917 टन यूरिया वितरित किया गया है, और 2188 टन का स्टॉक होने का दावा किया जा रहा है. अशोकनगर जिले में यूरिया, डीएपी, एनपीके और एसएसपी चारों खाद मिलाकर 70 हजार मीट्रिक टन खाद की आवश्यकता की तुलना में 37,200 मीट्रिक टन ही मिली है. रायसेन जिले के बेगमगंज के गोदाम पर खाद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

खाद की किल्लत में जी रहे किसान: सागर जिले में मार्कफेड के गोदाम में यूरिया खत्म हो चुका है. डीएपी का दो दिन का ही स्टॉक बचा है. जिले में रबी सीजन की बुवाई के लिए 21 हजार टन यूरिया और 12500 मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत है. पिछले दो दिनों में 1900 मैट्रिक टन खाद ही आया है. छतरपुर में अभी 8 हजार मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत है, लेकिन उपलब्धता मात्र 100 टन है. शिवपुरी जिले में इस रबी सीजन के लिए डीएपी खाद की कुल मांग 36 हजार मीट्रिक टन भेजी है, जिसकी तुलना में 7500 मीट्रिक टन यानी लगभग 21 प्रतिशत ही डीएपी उपलब्ध हो पाया है. अक्टूबर में 15 हजार की मांग थी, लेकिन शासन से 7500 मीट्रिक टन ही मिल पाया है. सरसों की बोवनी के लिए किसानों में डीएपी की मांग अधिक है.(mp government said sufficient quantity fertilizer)

बाजार में अधिक दामों पर उपलब्ध: किसानों को रबी सीजन की बुवाई में ही संकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत कई जिलों की स्थिति बेहद खराब है. इन जिलों में सहकारी समितियों और मार्कफेड के गोदामों में डीएपी, यूरिया और एनपीके उपलब्ध नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ बाजार में खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है. हालात यह है कि किसानों को घंटों-घंटों खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है.

Datia Fertilizer Crisis: खरीफ की बोनी के पहले गहराने लगा खाद का संकट, खाद की समस्या से गुस्साए किसान

सरकार का यह निर्णय: प्रदेश में खाद की मारामारी और शिकायतों के बीच उपलब्धता बनाने के लिए नया रास्ता निकाला गया है. यही वजह है की समय से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की 422 डिफॉल्टर प्राथमिक साख सहकारी समितियों को राज्य सरकार द्वारा एडवांस चेक देने के बाद 25 टन खाद देने का निर्णय किया था. इसकी बिक्री का पैसा तुरंत मार्कफेड को लौटाना होगा, तभी दूसरी खाद मिलेगी.

अधिकारियों का दावा: समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी ने बताया कि प्रदेश में खाद पर्याप्त है. उन्होंने बताया कि अप्रैल से लेकर 11 अक्टूबर तक यूरिया 19.09 लाख टन, डीएपी 9.80 लाख टन, एनपीके 3.42 लाख टन और एसएसपी 8.58 लाख टन मिला है. पिछले साल ज्यादा खाद का भंडारण हुआ था. अभी यूरिया 2.51 लाख टन, डीएपी 1.98 लाख टन, एनपीके 1.31 लाख टन, एसएसपी 3.50 लाख टन का स्टॅाक है. इस महीने 11.84 लाख टन उर्वरक मिलने की उम्मीद है. (mp government said sufficient quantity fertilizer)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.