भोपाल। चुनावी साल में सरकार हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है. राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है. वित्त विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं 4% महंगाई भत्ता बढ़ा जाने के बाद अब प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 परसेंट से बढ़कर 38 परसेंट हो जाएगा. महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को जनवरी माह से ही दिया जाएगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता फरवरी माह की वेतन में जुड़कर आएगा. सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के साढ़े 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा.
34% की दर से था महंगाई भत्ता: जारी आदेश के अनुसार अभी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 34% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब यह महंगाई भत्ता बढ़ाकर 38 फीसदी हो जाएगा. आदेश में कहा गया कि, महंगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन हेतु वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा. वित्त विभाग ने कहा है कि, सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि इन आदेशों के अंतर्गत महंगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया. व्यय संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट प्रावधान से ज्यादा ना हो.
MP: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, CM शिवराज का बड़ा ऐलान, महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी
प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारी होंगे लाभाविंत: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों नसरुल्लागंज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महंगाई बढ़ोतरी को लेकर घोषणा की थी. कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि, वे सभी शिक्षकों के प्रति आदर प्रदर्शित करते हुए उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करेंगे. केंद्रीय कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, लेकिन राज्य के कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था. इसके अलावा पेंशनरों को 33 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. जो केंद्र सरकार के पेंशनरों की तुलना में 5% कम है. कर्मचारियों का कुल डीए 34% से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. यह 1 जनवरी 2023 से लागू होगा. इस संबंध में वित्त विभाग, ने आदेश जारी कर दिए है. इसका लाभ प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों मिलेगा.