भोपाल। केन्द्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा चुनाव से चुनाव लड़ रहे नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र तोमर का एक और वीडियो वायरल हुआ है. कांग्रेस ने इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने आरोप लगाया कि 'वीडियो में 500 करोड़ के काले धन की हेरा-फेरी की बात हो रही है. आखिर पीएम मोदी इन वीडियो पर चुप क्यों हैं? क्या इसमें उनका भी संरक्षण और संलिप्पता है. आखिर काले धन को लेकर अब ईडी, आईटी कार्रवाई क्यों नहीं करती. कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई न किए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए. उधर बीजेपी ने इस वीडियो को फर्जी बताया है.
-
साल 2014 से अब तक ED ने जितनी भी कार्रवाई की हैं, इनमें से 95% एक्शन विपक्ष के नेताओं पर हुए हैं।
— Congress (@INCIndia) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बीते 5 साल में कई बड़े छापे मीडिया हाउस और पत्रकारों पर हुए, जो सरकार से सवाल पूछते हैं।
लेकिन मध्य प्रदेश में 500 करोड़ की डीलिंग हो रही है और ED, CBI और IT ग़ायब है।
चुनाव… pic.twitter.com/7aUcTqKztw
">साल 2014 से अब तक ED ने जितनी भी कार्रवाई की हैं, इनमें से 95% एक्शन विपक्ष के नेताओं पर हुए हैं।
— Congress (@INCIndia) November 13, 2023
बीते 5 साल में कई बड़े छापे मीडिया हाउस और पत्रकारों पर हुए, जो सरकार से सवाल पूछते हैं।
लेकिन मध्य प्रदेश में 500 करोड़ की डीलिंग हो रही है और ED, CBI और IT ग़ायब है।
चुनाव… pic.twitter.com/7aUcTqKztwसाल 2014 से अब तक ED ने जितनी भी कार्रवाई की हैं, इनमें से 95% एक्शन विपक्ष के नेताओं पर हुए हैं।
— Congress (@INCIndia) November 13, 2023
बीते 5 साल में कई बड़े छापे मीडिया हाउस और पत्रकारों पर हुए, जो सरकार से सवाल पूछते हैं।
लेकिन मध्य प्रदेश में 500 करोड़ की डीलिंग हो रही है और ED, CBI और IT ग़ायब है।
चुनाव… pic.twitter.com/7aUcTqKztw
केन्द्रीय मंत्री के बेटे का दूसरा वीडियो वायरल: दरअसल केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र तोमर का एक और ताजा वीडियो जारी हुआ है. जिसमें वे 500 करोड़ के कोले धन के लेन-देन की बात करते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में इस वायरल वीडियो को दिखाया गया. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने आरोप लगाया है कि पिछले वीडियो में राजस्थान और पंजाब की बात हो रही थी, लेकिन ताजा वीडियो में चंडीगढ़ का नाम ले रहे हैं और कह रहे हैं कि जिस कंपनी के जरिए पैसा आएगा, उसका सीए बताएगा कि 100 करोड़ आएगा या 500 करोड़.
इसके बाद देवेन्द्र मासूमियत से कहते हैं कि आने दो 500 करोड़ रुपए, फिर वह पूछता है कि हर माह आएगा...पहले माह में कितना आएगा... 250 करोड? रागिनी नायक ने सवाल किया कि यह कौन से पैसे हैं, कहां से और किस काम के लिए आ रहे हैं ? चुनाव के वक्त आ रहे इन पैसों का किस तरह उपयोग किया जाएगा. यह प्रदेश के बेरोजगार, किसानों की मेहनत का पैसा है. प्रदेश के हक के पैसे को मारकर इस वीडियो में जो दिख रहा है, क्या जनता को पता नहीं होना चाहिए कि यह डीलिंग कैसे हो रही है. यदि बेटा यह कर सकता है, तो मंत्री पिता क्या-क्या नहीं करते होंगे.'
ईडी, आईटी क्यों नहीं कर रही कार्रवाई: कांग्रेस ने वीडियो को लेकर पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पीएम मोदी चुप हैं, तो क्या मान लिया जाए कि करोड़ों की डीलिंग सही है. क्या उसमें उनका संरक्षण और संलिप्पता है. उन्होंने सवाल किया कि यदि मध्यप्रदेश में 500 करोड़ की हेराफेरी का वीडियो सामने आ रहा है, तो ईडी, आईटी और सीबीआई क्यों गायब है. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि यदि वह स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं करता तो चुनाव आयोग पर भी संदेह की स्थिति होगी. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री को बर्खास्त करने और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच कराने की मांग की है.
-
Live : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक जी की भोपाल में पत्रकार वार्ता। @NayakRagini https://t.co/ft3CwoWN5N
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Live : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक जी की भोपाल में पत्रकार वार्ता। @NayakRagini https://t.co/ft3CwoWN5N
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023Live : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक जी की भोपाल में पत्रकार वार्ता। @NayakRagini https://t.co/ft3CwoWN5N
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023
यहां पढ़ें... |
उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले वीडियो फर्जी: उधर बीजेपी ने इस वीडियो को फर्जी बताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से फर्जी है.' बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि 'चोर रंगे हाथों भी पकड़ा जाए, तब भी वह खुद को बेकसूर बताता है.' यदि चोरी की दाढ़ी में तिनका न होता तो नरेन्द्र सिंह तोमर चुनावी घोषणा पत्र में जरूर शामिल होते. आखिर वह क्यों खुद पता नहीं लगा रहे कि आखिर कौन उनका मुंह काला कर रहा है.