ETV Bharat / state

50 Percent Commission Government: पत्र मामले में चौतरफा घिरी कांग्रेस, पुलिस कर सकती है प्रियंका गांधी और कमलनाथ से पूछताछ - पत्र मामले में चौतरफा घिरी कांग्रेस

MP Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले 50 प्रतिशत कमीशन मामले ने तूल पकड़ा है. फिलहाल प्रियंका गांधी, कमलनाथ और अरुण यादव सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही प्रियंका और कमलनाथ को पूछताछ के लिए बुला सकती है.

50 Percent Commission Government
50 प्रतिशत कमीशन मामला
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 9:10 PM IST

पुलिस कर सकती है प्रियंका गांधी और कमलनाथ से पूछताछ

भोपाल। 50 फीसदी कमीशन मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, शुरुआती जांच में पता चला है कि जो पत्र हाई कोर्ट के जज को भेजा गया था, वह पत्र ही फर्जी पाया गया है. हालांकि इसी फर्जी पत्र के हवाले से कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदेश सरकार पर कमीशन खोरी के आरोप लगाए गए, इसलिए इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं की मुसीबत बढ़ सकती है. पुलिस इन सभी नेताओं को जल्द ही नोटिस जारी करने जा रही है और पुलिस जल्द ही इन नेताओं को पूछताछ के लिए बुला सकती है. उधर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है.

पुलिस जांच में हुआ अहम खुलासा: भोपाल क्राइम ब्रांच के डीसीपी सुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि 50 प्रतिशत कमीशन मामले में लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदा कर संघ के हवाले से ज्ञानेंद्र अवस्थी द्वारा ग्वालियर हाई कोर्ट को एक पत्र भेजे जाने के संबंध में पोस्ट वायरल हुई थी, मामले की जांच में यह पत्र फर्जी पाया गया है. जांच में पता चला है कि जिस संगठन के नाम से पत्र भेजना बताया गया है, वह संगठन ही रजिस्टर्ड नहीं है. इस पत्र को वायरल करने के मामले में भोपाल पुलिस द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में जल्द ही कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी किया जाएगा, साथ ही इन सभी को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है.

  • सर से पांव तक घोटालों से घिरी शिवराज सिंह चौहान सरकार के इशारे पर कांग्रेस की सम्मानित नेता श्रीमती प्रियंका गांधी, श्री जयराम रमेश और मुझ सहित कई नेताओं पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा नेताओं ने एफआईआर दर्ज कराई गई। जिस सरकार को मध्यप्रदेश का बच्चा-बच्चा कमीशन राज सरकार…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश भर में बीजेपी द्वारा कराया गया प्रकरण दर्ज: इस पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला था, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रदेश सरकार द्वारा जमकर कमीशन खोरी की जा रही है और इसका सबूत इस पत्र के रूप में सामने आया है. पत्र वायरल होने के बाद भाजपा पदाधिकारी द्वारा प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद प्रदेश के करीब 41 जिलों में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे. इस मामले को लेकर बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस फर्जी पत्रों के जरिए सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

इन खबरों को भी जरूर पढ़ें:

कांग्रेस ने किया पलटवार: उधर इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध की जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि "सिर से पांव तक घोटालों में गिरी शिवराज सरकार के इशारे पर कांग्रेस की सम्मानित नेता प्रियंका गांधी, जयराम रमेश और मुझ सहित कई नेताओं पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीजेपी ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिस सरकार को मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा कमीशन राज्य सरकार कहता है, वह सरकार भ्रष्टाचार की जांच नहीं करा सकती, बल्कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाने वालों पर अत्याचार कर सकती है. मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता का आवाहन करता हूं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हो जाए और 50 प्रतिशत कमीशन के राज को उखाड़ फेके."

उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा है कि "मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी इस 50% कमीशन खोर सरकार से लड़ती रही है और लड़ती रहेगी." राहुल गांधी ने कहा था कि "भ्रष्ट और बेईमान लोगों से डरने की जरूरत नहीं है, हम गौरव से लड़े थे. अब मध्य प्रदेश की भ्रष्ट और कमीशन कोर लोगों से लड़ने वाले हैं."

पुलिस कर सकती है प्रियंका गांधी और कमलनाथ से पूछताछ

भोपाल। 50 फीसदी कमीशन मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, शुरुआती जांच में पता चला है कि जो पत्र हाई कोर्ट के जज को भेजा गया था, वह पत्र ही फर्जी पाया गया है. हालांकि इसी फर्जी पत्र के हवाले से कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदेश सरकार पर कमीशन खोरी के आरोप लगाए गए, इसलिए इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं की मुसीबत बढ़ सकती है. पुलिस इन सभी नेताओं को जल्द ही नोटिस जारी करने जा रही है और पुलिस जल्द ही इन नेताओं को पूछताछ के लिए बुला सकती है. उधर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है.

पुलिस जांच में हुआ अहम खुलासा: भोपाल क्राइम ब्रांच के डीसीपी सुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि 50 प्रतिशत कमीशन मामले में लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदा कर संघ के हवाले से ज्ञानेंद्र अवस्थी द्वारा ग्वालियर हाई कोर्ट को एक पत्र भेजे जाने के संबंध में पोस्ट वायरल हुई थी, मामले की जांच में यह पत्र फर्जी पाया गया है. जांच में पता चला है कि जिस संगठन के नाम से पत्र भेजना बताया गया है, वह संगठन ही रजिस्टर्ड नहीं है. इस पत्र को वायरल करने के मामले में भोपाल पुलिस द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में जल्द ही कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी किया जाएगा, साथ ही इन सभी को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है.

  • सर से पांव तक घोटालों से घिरी शिवराज सिंह चौहान सरकार के इशारे पर कांग्रेस की सम्मानित नेता श्रीमती प्रियंका गांधी, श्री जयराम रमेश और मुझ सहित कई नेताओं पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा नेताओं ने एफआईआर दर्ज कराई गई। जिस सरकार को मध्यप्रदेश का बच्चा-बच्चा कमीशन राज सरकार…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश भर में बीजेपी द्वारा कराया गया प्रकरण दर्ज: इस पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला था, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रदेश सरकार द्वारा जमकर कमीशन खोरी की जा रही है और इसका सबूत इस पत्र के रूप में सामने आया है. पत्र वायरल होने के बाद भाजपा पदाधिकारी द्वारा प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद प्रदेश के करीब 41 जिलों में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे. इस मामले को लेकर बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस फर्जी पत्रों के जरिए सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

इन खबरों को भी जरूर पढ़ें:

कांग्रेस ने किया पलटवार: उधर इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध की जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि "सिर से पांव तक घोटालों में गिरी शिवराज सरकार के इशारे पर कांग्रेस की सम्मानित नेता प्रियंका गांधी, जयराम रमेश और मुझ सहित कई नेताओं पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीजेपी ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिस सरकार को मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा कमीशन राज्य सरकार कहता है, वह सरकार भ्रष्टाचार की जांच नहीं करा सकती, बल्कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाने वालों पर अत्याचार कर सकती है. मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता का आवाहन करता हूं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हो जाए और 50 प्रतिशत कमीशन के राज को उखाड़ फेके."

उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा है कि "मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी इस 50% कमीशन खोर सरकार से लड़ती रही है और लड़ती रहेगी." राहुल गांधी ने कहा था कि "भ्रष्ट और बेईमान लोगों से डरने की जरूरत नहीं है, हम गौरव से लड़े थे. अब मध्य प्रदेश की भ्रष्ट और कमीशन कोर लोगों से लड़ने वाले हैं."

Last Updated : Aug 13, 2023, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.