भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमलनाथ ने आज नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक में दिग्विजय सिंह, अरूण यादव, जीतू पटवारी, कांतिलाल भूरिया सहित डेढ़ दर्जन बड़े नेताओं को बुलाया गया है, इस बैठक में कमलनाथ नेताओं से उनकी विधानसभा क्षेत्र की सीटों की रिपोर्ट लेंगे और आगामी रणनीति बनाएंगे. इसके अलावा बैठक में कांग्रेस के घोषणा पत्र के बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी.
नेताओं को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी: माना जा रहा है कि इस बैठक में कमलनाथ नेताओं को उनकी विधानसभा सीट के अलावा आसपास की विधानसभा सीटों की भी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ग्वालियर, विन्ध और बुंदेलखंड की करीबन 60 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके अलावा बाकी सीटें की जिम्मेदारी दूसरे नेताओं को सौंपी जाएगी, बैठक में सभी नेताओं से उनके विधानसभा क्षेत्र के अलावा उनके क्षेत्र के आसपास की विधानसभा सीटों, उन सीटों पर मजबूत दावेदारों और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में पार्टी द्वारा कराए गए शुरूआती सर्वे की रिपोर्ट से भी पार्टी नेताओं को अवगत कराया जाएगा, साथ ही आगामी चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
घोषणा पत्र पर भी होगी चर्चा: बैठक में चुनावी घोषणापत्र पर भी चर्चा की जाएगी, इसको लेकर गठित चुनाव घोषणा पत्र समिति अपना ब्लू प्रिंट तैयार कर चुकी है. कांग्रेस घोषणा कर चुकी है कि 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देने और महिलाओं को 1500 रुपए महीना दिया जाएगा, बैठक में घोषणा पत्र के बिंदुओं पर नेताओं से चर्चा करेगी. साथ ही स्थानीय स्तर पर भी घोषणा पत्र तैयार करने पर चर्चा की जाएगी, पार्टी महिलाओं का अलग से घोषणा पत्र लेकर आ रही है.