भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मालवा की जमीन पर जनता से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई देंगे. पार्टी के प्रोग्राम के मुताबिक वह उज्जैन के उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. हालांकि अभी रोड शो का पूरा कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है. अमित शाह छिंदवाड़ा भी जाएंगे और जबलपुर, रीवा में भी दौरा कर सकते हैं. यहां भी भाजपा ने उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया है. गुरुवार को कार्यक्रम तय होने की उम्मीद है. बता दें कि 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उज्जैन दौरा प्रस्तावित था, जो फिलहाल निरस्त हो गया है. Amit Shah MP Visit
उज्जैन में डेढ़ घंटा रहेंगे अमित शाह : दरअसल, मोदी और शाह का उज्जैन पर विशेष ध्यान देने की वजह यह है कि वर्ष 2018 चुनाव में पार्टी जिले की 7 में से 4 सीटें हार गई थी. बताया जा रहा है कि शाह डेढ़ घंटे उज्जैन में रहेंगे. उनके रोड शो का रूट गुरुवार को भाजपा तय करेगी. 2018 के विधानसभा चुनाव में अमित शाह ने पार्टी के चुनावी कैंपेन की शुरुआत महाकाल की नगरी उज्जैन से की थी. उन्होंने यहीं से रथ भी रवाना किए थे. अमित शाह ने लगातार बैठकें ली थीं. 2018 में चुनावी कमान अमित शाह ने अपने हाथ मे ले रखी थी. Amit Shah MP Visit
ये खबरें भी पढ़ें... |
मायावती भी करेंगी रैलियां : दूसरी तरफ, मायावती भी प्रदेश में चुनावी सभाएं करेंगी. विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने भी पूरी और ताकत झोंक दी है. मायावती की प्रदेश में 8 से 10 जनसभाएं होने जा रही हैं. ज्यादातर बुंदेलखंड और बघेलखंड में होंगी. उनकी पहली जनसभा छह नवंबर को निवाड़ी और सेवड़ा में होगी. इसके बाद छतरपुर और दमोह के बाद आठ नवंबर को रीवा और सतना और फिर 14 नवंबर को भिंड और मुरैना में जनसभा होगी. Amit Shah MP Visit