भोपाल। एमपी में होने वाले चुनाव में तीसरे मोर्चे के रूप में बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी आमद दर्ज करा दी है. भोपाल में बहुमत समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक विशाल सभा की और राजभवन के घेराव के लिए कूच करी. बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता राजभवन घेराव के लिए जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोशनपुरा के पहले ही बेरीकेट्स लगाकर रोक दिया. जिसके बाद यहां कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिस के अधिकारियों ने इनसे ज्ञापन लिया. जिसके बाद यहां से वापस चले गए. इस प्रदर्शन में बसपा विधायक रामबाई भी शामिल हुईं.
मायावती के भतीजे बसपा सम्मेलन में हुए शामिल: इसके पहले भोपाल के अंबेडकर मैदान में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें मायावती के भतीजे आकाश आंनद भी मुख्य रूप से शामिल हुए और मध्य प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. आकाश ने एमपी सरकार पर आदिवासियों के साथ छलावा करने की बात कही. उनका कहना था कि मध्यप्रदेश में दोनों ही राजनीतिक बड़ी पार्टियां चाहे कांग्रेस हो या भाजपा आदिवासियों को साधने की बात करती है, लेकिन इतने सालों में आदिवासियों के लिए इन सरकारों ने क्या किया. सिर्फ वोट बैंक के लिए आदिवासियों का उपयोग यह करती है.
एमपी में दलितों-आदिवासियों पर बढ़ रहे अत्याचार: एमपी में बसपा के अध्यक्ष रमाकांत पीपपल ने कहा कि "मध्य प्रदेश के 18 सालों की भाजपा सरकार में प्रदेश में दलितों और आदिवासियों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं. सीधी में पेशाब कांड होता है, आदिवासियों के संग बलात्कार और अत्याचार की घटनाएं होती है. ऐसे में इनके करने वाले वही लोग हैं. जिनको बीजेपी का संरक्षण प्राप्त होता है. ऐसे में इस सरकार को बदलने की जरूरत है. वहीं बीएसपी के विधायकों द्वारा अन्य पार्टियों में दल बदल के सवाल पर रमाकांत का कहना था कि कुछ नेता ही दल बदल करते हैं, लेकिन कार्यकर्ता वही रहता है और कार्यकर्ता बीएसपी का जो है, वह बीएसपी के साथ है.
यहां पढ़ें... |
रामबाई बोलीं मैं फिर जीत का आऊंगी: बसपा के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और आमजन भी जुड़े. इस दौरान इन्होंने दलित और शोषित वर्ग सहित आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर एकजुट होकर सरकार के खिलाफ जाने की बात कही. फिलहाल तो मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी भी अपना जनाधार मजबूत करने में जुट गई है. प्रदर्शन में पथरिया विधायक राम बाई भी इन सभी के साथ रहीं. रामबाई का कहना था कि "हमारी पार्टी बसपा है और मुझे जनता ने बसपा से जिताया है. मैं फिर बसपा से जीत कर आऊंगी.