भोपाल। बीजेपी की सूची में मैहर से टिकट कट जाने के बाद बीजेपी पर हमलावर हुए नारायण त्रिपाठी अब बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं. सियासी अटकलें तेज हैं कि नारायण त्रिपाठी बीजेपी की सदस्यता छोड़ सकते हैं. उनके कांग्रेस का दामन थाम लेने की अटकले हैं. चर्चा ये भी है कि भोपाल या मैहर में कमलनाथ उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे. विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर अड़े नारायण त्रिपाठी ने ईटीवी भारत ने जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि "फिलहाल मैं इस मामले में कुछ नहीं बोलूंगा. समय का इंतजार कीजिए."
फिर कांग्रेस का दामन थामेंगे नारायण त्रिपाठी : विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर विंध्य विकास पार्टी के गठन का ऐलान कर चुके नारायण त्रिपाठी की वेट एण्ड वॉच की राजनीति में क्या सब्र का बांध टूट गया है. ये सवाल इसलिए कि बीजेपी की दूसरी सूची में मैहर से टिकट का एलान किए जाने के बाद नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी पर हमला बोला था. अब अटकलें हैं कि वे वापस कांग्रेस का रुख कर सकते हैं. इसके पहले 2009 में नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी और 2013 में दूसरी दफा कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे.
ये भी पढ़ें: |
विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर अलग पार्टी भी बनाई : विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर नारायण त्रिपाठी ने अलग पार्टी भी बनाई, लेकिन चुनाव की तारीखों के ऐलान तक यह पार्टी स्वरूप में नहीं आ सकी है. माना जा रहा है कि त्रिपाठी विंध्य प्रदेश की अपनी मांग के साथ चुनावी राजनीति में तो उतरेंगे, लेकिन अब कांग्रेस का रुख कर सकते हैं. ईटीवी भारत ने जब इस संबंध में उनसे बात की तो उनका कहना था कि फिलहाल वे इस मुद्दे पर कुछ भी कहना नहीं चाहते. समय आने पर वे इस संबंध में बताएंगे.