भोपाल। एक ओर जहां रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) अपने नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी में उदयपुर में व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर एमपी में पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल आप की विचारधारा से नाराजऔर भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर 10 वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का हाथ छोड़ दिया है और वे सभी भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा ज्वॉइन करने वाले सभी नेताओं को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने शपथ दिलाई.
-
भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री @prahladspatel की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं संगठन की रीति-निति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।… pic.twitter.com/EpyuaBAcoo
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री @prahladspatel की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं संगठन की रीति-निति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।… pic.twitter.com/EpyuaBAcoo
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 24, 2023भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री @prahladspatel की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं संगठन की रीति-निति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।… pic.twitter.com/EpyuaBAcoo
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 24, 2023
भाजपा से प्रभावित हुए विपक्ष के नेता: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के पहले राजनीतिक पार्टियों में दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है, इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के सामने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस दोनों के मिलाकर 10 नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा ज्वॉइन करने वाले नेताओं का कहना था कि "भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं संगठन की रीतिनीति से प्रभावित होकर हम पार्टी का दामन थाम रहे हैं."
इन नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता: बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में आम आदमी पार्टी के दमोह के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील राय, आम आदमी पार्टी के सिवनी जिलाध्यक्ष जयदीप वैश्य, संजय ठाकरे, सागर रंजक बालाघाट, वीरेन्द्र रैकवार दमोह एवं भोपाल के बादशाह खान, आमिर खान, असलम खान और हटा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस नेता मोहन तंतवाय शामिल हैं. (MP Political News)