भोपाल। राहुल गांधी राम के बारे में बोलते हैं, जबकि मोदी ही राम का मंदिर बनवाते हैं..इसलिए दोनों ही सनातन धर्म से जुड़े हैं और सनातनी हैं. यह कहना है कंप्यूटर बाबा का, कंप्यूटर बाबा जो अब गौ माता को बचाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब यात्रा निकाल रहे हैं. ये यात्रा 26 सितंबर को चित्रकूट से प्रारंभ होगी, जिसमें हजारों साधु संत चित्रकूट से रैली निकालेंगे. "भाजपा के कान में जू नहीं रेंग रही है, गौ माता का पैसा कहां जा रहा है ये पता नहीं चल रहा है. भाजपा के राज में सड़क पर भूखी मर रही है, कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कमलनाथ के समय हजारों गौशाला बनीं, कुछ लंबित थी, तब भी रोड पर गाय खड़ी नहीं रहती थी. अब सारी गौशाला बंद पड़ी हैं,चारा भूसा तक नहीं मिल रहा है गाय को. गलती सरकार की है.. सरकार ने गौ रक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की, गौ माता के लिए हम सभी हर हद तक जाएंगे. इसके लिए यात्रा निकाल रहे हैं, जो 40 जिले होते हुए 10 अक्टूबर 2023 को उज्जैन पहुंचेगी और बाबा महाकाल की नगरी में इसका समापन होगा."
स्टालिन की बात से सहमत नहीं हैं कम्प्यूटर बाबा: "इंडिया गठबंधन से जुड़ी पार्टी और स्टालिन से जुड़े सवाल पर कंप्यूटर बाबा का कहना था कि "मैं स्टालिन की बात से सहमत नहीं हूं. वो सनातन धर्म की प्रति ऐसी कोई बात करता है, तो हम सहमत नहीं है. उनका बयान गलत हैं." कंप्यूटर बाबा ने कहा कि "इस गौ माता बचाओ यात्रा में सभी लोग शामिल हो सकते हैं, जो सनातन से जुड़े हों, फिर चाहे वह किसी भी पार्टी के ना हो. बीजेपी के लोग भी इसमें शामिल होते हैं तो उनका भी स्वागत है, क्योंकि सनातन और गौ माता की रक्षा के लिए जो आगे आएगा, वह इस यात्रा में शामिल हो सकता है."
Also Read: |
कमलनाथ से छलकता सनातनी: वहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा द्वारा कमलनाथ को मुरझाया हुआ चेहरा कहने पर कंप्यूटर बाबा का कहना था कि, "बिस्वा सनातनी नहीं हो सकता, वह बिल्कुल गलत है. यह सनातनी की भाषा नहीं है, में इसकी निंदा करता हूं, जो किसी का घर जलाने की भी बात कहे. कमलनाथ सच्चे सनातन धर्म के प्रति आस्था रखते हैं, उन्होंने 108 फीट ऊंची मूर्ति बनबाई है, उन्हें बताने की जरूरत नहीं है कि वह सनातनी है, सनातनी उनमें से अपने आप "छलकता है."
राहुल और मोदी में कौन कितना सनातनी: राहुल गांधी ज्यादा सनातनी है या मोदी इस पर कंप्यूटर बाबा का कहना था कि "राहुल गांधी सनातनी धर्म के इसलिए है क्योंकि उन्होंने राम के बारे में बोला, धर्म के बारे में बोला. वह सनातन के प्रति आस्था रखते हैं, मोदी राम का मंदिर बना रहे हैं तो वह भी सनातनी है."