भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा भारत पर भी मंडरा रहा है. इसी को देखते हुए केंग्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर भारत जोड़ योत्रा रद्द करने का आग्रह किया है. अब कोविड-19 की चिंताओं का हवाला देते हुए भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्र सरकार द्वारा राहुल गांधी को पत्र भेजे जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में अगले महीने निवेशक सम्मेलन आयोजित करने पर सवाल उठाया है.
सीएम शिवराज को पत्र क्यों नहीं : केंद्र पर निशाना साधते हुए सिंह ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार को सबसे बड़ा खतरा हमारे देश के नागरिकों से है? क्या इंदौर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले विदेशी नागरिकों से कोविड-19 फैलने का खतरा नहीं है?'' उन्होंने यह भी पूछा कि इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ऐसा "नोटिस" क्यों नहीं भेजा गया और जानना चाहा कि क्या COVID नियम सभी के लिए अलग थे. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि शिखर सम्मेलन 2 जनवरी को होगा, राज्य सरकार के अनुसार यह 11-12 जनवरी को इंदौर में होगा. इससे पहले, 8 से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय 'प्रवासी भारतीय दिवस' (एनआरआई दिवस) सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेने वाले हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पत्र पर पलटवार : बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर यात्रा को स्थगित करने का अनुरोध किया था, जो ओमिक्रॉन के बीएफ.7 संस्करण से डर और कोविड-19 मामलों में वृद्धि की संभावना के बीच काफी भीड़ खींच रही है. इसी पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने ये ट्वीट किया है.
MP Corona Alert एमपी में होने वाले बड़े आयोजनों पर कोरोना का साया, NRI मीट, G 20 समिट ने बढ़ाई चिंता
खजुराहो हवाईअड्डे पर कोरोना टेस्ट : खजुराहो हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों में संक्रमण के लक्षण दिखने पर उनकी जांच की जाएगी. बता दें कि छतरपुर जिले में खजुराहो मध्य भारत के सबसे बड़े पर्यटक आकर्षणों में से एक है. छतरपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. लखन तिवारी ने कहा कि अधिकारियों के निर्देश के अनुसार यात्रियों की जांच के लिए खजुराहो हवाई अड्डे पर एक टीम तैनात की जाएगी और संदिग्ध मामलों में आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जाएंगे. जिला अस्पताल में आरटी-पीसीआर परीक्षण करने की सुविधा स्थापित की गई है और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल ग्वालियर भेजे जाएंगे.