भोपाल/इंदौर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो रहा है. हॉटस्पॉट बने इंदौर में स्थिति और भयावह है. यहां लगातार दूसरे दिन नए मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है. मंगलवार रात आई ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में इंदौर में 2047 संक्रमित मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है. वहीं सोमवार को शहर में 2106 नए पॉजिटिव केस मिले थे. जबकि प्रदेश में 7154 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं (New corona cases in MP).
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ 18 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/d1EzrMTSww
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 18, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ 18 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/d1EzrMTSwwCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 18, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ 18 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/d1EzrMTSww
इंदौर में संक्रमण दर 18.34%
इंदौर लगातार कोरोना का हॉटस्पॉट (Corona Hotspot Indore) बना हुआ है. यहां दूसरे दिन भी दो हजार के पार नए कोरोना मरीज मिले हैं.बीते 24 घंटे में शहर में 2047 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि एक शख्स की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार को 2106 पॉजिटिव मिले थे. शहर में संक्रमण दर बढ़कर 18.34% हो गई है. राजधानी भोपाल के आंकड़े भी डरा रहे हैं, यहां 1341 नए केस आए हैं. सागर में मंगलवार को 233 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें 7 बच्चे भी शामिल हैं. इधर छिंदवाड़ा में भी 73 लोग पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 8 मेडिकल क्षेत्र से हैं. गुना में 23 नए केस मिले हैं.
MP में फिलहाल ठंड से राहत नहीं, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट, 2 सिस्टम सक्रिय, लौटेगा बारिश का दौर
एमपी में एक्टिव केस 39450
बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 7154 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए मरीजों में 117 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इतने समय में 2675 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है, जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 39450 (Corona cases in MP) हो गए हैं. कोरोना मरीजों में से 988 अस्पताल में भर्ती हैं. 239 कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.72% हो चुकी है. जबकि रिकवरी रेट 93.91 % है.
-
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) January 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ, डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
">शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) January 18, 2022
अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ, डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) January 18, 2022
अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ, डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
उज्जैन सांसद संक्रमित (Ujjain MP infected)
इधर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सांसद ने खुद आइसोलेट कर लिया है, और उनके संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी कोरोना से संक्रमित हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. दूसरी लहर में भी वो संक्रमित हुए थे.