ETV Bharat / state

MP Corona Update: कम हो रही पॉजिटिविटी दर, पिछले 24 घंटे में मिले 5533 कोरोना के नए मरीज, आठ की मौत - जबलपुर में कोरोना केस

पिछले 24 घंटे में 78071 लोगों की जांच हुई. इनमें 5533 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं. इस तरह संक्रमितों की संख्या 47986 हो गई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7 % पर पहुंच गई है.

mp corona update
एमपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 10:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 5533 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1000582 हो गई है. आज कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की आज मौत हो गई. इस तरह मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 10656 पर पहुंच गया है. आज 8558 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 941940 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 47986 मरीज एक्टिव हैं.

  • COVID19 :

    नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण

    मीडिया बुलेटिन 5 फरवरी 2022

    🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/7r47Ejex55

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) February 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है. प्रदेश में आज 269773 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं प्रदेश में अब तक 110754096 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 78071 लोगों की जांच हुई. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7 % पर पहुंच गई है.

भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में 1098 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in bhopal) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 164362 हो गई है. आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में कुल 1024 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 1508 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 153533 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9805 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में 679 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in indore) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 203667 हो गई है. इंदौर में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. अब तक जिले में 1442 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1652 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 194272 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 7953 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

MP में कितना है ओबीसी वर्ग, सामने आई जानकारी, ग्रामीण में 50 के करीब तो शहरों में 44 फीसदी ओबीसी वर्ग

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में 119 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in gwalior) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 65043 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक कुल 738 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कुल 242 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 63378 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 927 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 5533 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1000582 हो गई है. आज कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की आज मौत हो गई. इस तरह मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 10656 पर पहुंच गया है. आज 8558 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 941940 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 47986 मरीज एक्टिव हैं.

  • COVID19 :

    नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण

    मीडिया बुलेटिन 5 फरवरी 2022

    🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/7r47Ejex55

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) February 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है. प्रदेश में आज 269773 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं प्रदेश में अब तक 110754096 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 78071 लोगों की जांच हुई. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7 % पर पहुंच गई है.

भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में 1098 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in bhopal) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 164362 हो गई है. आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में कुल 1024 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 1508 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 153533 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9805 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में 679 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in indore) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 203667 हो गई है. इंदौर में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. अब तक जिले में 1442 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1652 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 194272 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 7953 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

MP में कितना है ओबीसी वर्ग, सामने आई जानकारी, ग्रामीण में 50 के करीब तो शहरों में 44 फीसदी ओबीसी वर्ग

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में 119 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in gwalior) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 65043 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक कुल 738 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कुल 242 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 63378 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 927 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.