भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 798 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,89,743 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 50 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,257 हो गया है. आज 2,045 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,62,597 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,889 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में शुक्रवार को 246 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,51,049 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,351 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शुक्रवार को 612 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,47,332 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,366 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 176 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,21,643 हो गई है. शुक्रवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 945 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 212 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,18,139 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,559 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में शुक्रवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52,954 हो गई है. शुक्रवार में 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में शुक्रवार तक कुल 593 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 118 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 51,932 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 429 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
हड़ताल बनी बवाल: Juda Strike के समर्थन में राहुल गांधी का ट्वीट, IMA भी सपोर्ट में उतरा
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में शुक्रवार को 64 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,089 हो गई है. शुक्रवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में शुक्रवार तक कुल 620 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 119 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 48,544 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 952 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.