भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 718 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,84,461 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 38 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,295 हो गया है. आज 2,225 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,64,822 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11,344 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में शनिवार को 223 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,51,272 हो गई है. इंदौर में शनिवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,353 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शनिवार को 971 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,48,303 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,616 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में शनिवार को 171 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,21,814 हो गई है. शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शनिवार तक कुल 948 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 185 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,18,324 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,542 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में शनिवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52,967 हो गई है. शनिवार में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में शनिवार तक कुल 596 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 60 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 51,992 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 379 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
junior doctors का अनोखा प्रदर्शन, हाथ में कटोरा लेकर जताया विरोध
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में शनिवार को 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,150 हो गई है. शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में शनिवार तक कुल 623 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 115 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 48,659 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 868 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.