भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 7,106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,31,385 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 79 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,992 हो गया है. आज 12,345 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 6,29,741 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 94,652 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में रविवार को 1,487 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,37,878 हो गई है. इंदौर में रविवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,261 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि रविवार को 2,619 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,21,729 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 14,888 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में रविवार को 982 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,13,208 हो गई है. रविवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में रविवार तक कुल 846 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 1,561 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 98,269 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 14,093 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
उज्जैन में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा, पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में रविवार को 387 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 51,305 हो गई है. ग्वालियर में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में रविवार तक कुल 477 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 1,198 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 43,044 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 7,784 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में रविवार को 452 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 46,989 हो गई है. रविवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में रविवार तक कुल 516 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 578 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 41,723 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,750 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.