भोपाल। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट (MP Corona Update) के अनुसार राज्य में बुधवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. ये मौतें ग्वालियर और सागर में हुई है. वहीं बुधवार को ग्वालियर में 640 नए केस मिले हैं. वहीं सागर में 285 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बीते 24 घंटे में एमपी से 7,597 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 43,973 पर पहुंच गई है. इधर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया 15 दिनों में दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
-
नोवल कोरोना वायरस #COVID19 का हेल्थ बुलेटिन 19 जनवरी 2022#MPFightsCorona #दो_डोज_पूर्ण_सुरक्षा_संपूर्ण #OmicronVariant #Unite2FightCorona #Gwalior #coronaappropriatebehaviour #MPVaccinationMahaAbhiyan #JansamparkMP@JansamparkMP @healthminmp @GwaliorComm @dmgwalior @jdjsgwalior pic.twitter.com/RyixKj6or9
— PRO JS Gwalior (@PROJSGwalior) January 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नोवल कोरोना वायरस #COVID19 का हेल्थ बुलेटिन 19 जनवरी 2022#MPFightsCorona #दो_डोज_पूर्ण_सुरक्षा_संपूर्ण #OmicronVariant #Unite2FightCorona #Gwalior #coronaappropriatebehaviour #MPVaccinationMahaAbhiyan #JansamparkMP@JansamparkMP @healthminmp @GwaliorComm @dmgwalior @jdjsgwalior pic.twitter.com/RyixKj6or9
— PRO JS Gwalior (@PROJSGwalior) January 19, 2022नोवल कोरोना वायरस #COVID19 का हेल्थ बुलेटिन 19 जनवरी 2022#MPFightsCorona #दो_डोज_पूर्ण_सुरक्षा_संपूर्ण #OmicronVariant #Unite2FightCorona #Gwalior #coronaappropriatebehaviour #MPVaccinationMahaAbhiyan #JansamparkMP@JansamparkMP @healthminmp @GwaliorComm @dmgwalior @jdjsgwalior pic.twitter.com/RyixKj6or9
— PRO JS Gwalior (@PROJSGwalior) January 19, 2022
ग्वालियर में 4224 एक्टिव केस
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक बुधवार को यहां 640 नए केस मिले हैं. जबकि 591 मरीज ठीक भी हुए हैं. शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4224 हो गई है. बुधवार को हुई 2 मौतों में से एक ग्वालियर में हुई है. वहीं सागर में एक 50 वर्षीय संक्रमित की मौत भी हो गई. डॉक्टर ने उनकी मौत का कारण हाइपरटेंशन और निमोनिया बताया है. बुधवार को सागर में 285 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उधर, गुना में 75 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
15 दिनों में दूसरी बार संक्रमित हुए मंत्री सिसोदिया
एमपी के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंगलवार को आई उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है. बता दें कि संक्रमण की तीसरी लहर में दूसरी बार पंचायत मंत्री इसकी चपेट में आए हैं. अभी 15 दिनों पहले ही वे संक्रमित हुए थे, जिसके बाद स्वस्थ होकर बाहर आ गए थे. उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं.
इंदौर में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट स्थगित (Global Investors Summit postponed)
फरवरी महीने में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर भी कोरोना का साया मंडरा है. बढ़के संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है. लगातार बढ़ रहे केसेस को देखते हुए शिवराज सरकार ने यह फैसला लिया है. मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम के एमडी रोहन सक्सेना ने बताया कि यह आयोजन अब अप्रैल या मई में हो सकता है. इसके लिए नए सिरे से तैयारी की जाएगी, जो इन्वेस्टर्स इस समिट में हिस्सा लेने वाले थे, उन्हें भी अलग से सूचित किया जाएगा.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ 19 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/95AkPmyDTf
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 19, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ 19 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/95AkPmyDTfCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 19, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ 19 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/95AkPmyDTf
24 घंटे में 7597 नए केस (corona cases in MP)
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,597 नए केस आए हैं, जिनमें 116 पुलिसकर्मी शामिल हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43,973 हो गई है. वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 9.82% और रिकवरी रेट 93.43% है. बीते 24 घंटे में मिले नए मरीजों में से सबसे ज्यादा इंदौर से 2,047 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी भोपाल में नए मरीजों की संख्या 1,341 रही.