भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 790193 हो गई है. सोमवार को प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.02 फीसदी रहा, जबकि प्रदेश में सोमवार को 37547 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. प्रदेश के 16 जिलों में सोमवार को एक भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगी. वहीं अन्य जिलों में वैक्सीनेशन किया गया.
सोमवार को 18 नए मरीजों की पुष्टि
सोमवार को मिले कुल संक्रमित मरीजों में से भोपाल में 8, इंदौर में 3, जबलपुर में 2, एवं नीमच, राजगढ़, सागर, शिवपुरी, तथा सिंगरौली में एक-एक नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है, जिनकी कुल संख्या 18 है. सोमवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.02 प्रतिशत दर्ज की गई.
सोमवार को 37547 लोगों का वैक्सीनेशन
वहीं, सोमवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रदेश में 37547 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. सबसे ज्यादा इंदौर में 11717 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. सोमवार को प्रदेश के 16 जिलों में एक भी व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं हुआ. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक मध्य प्रदेश में कुल 2,39,72,188 लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.