भोपाल। (MP corona update) देश-दुनिया में कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant in MP) के बढ़ते केसेस के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Cases In MP) बढ़ते जा रहे हैं. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा गया. पिछले 24 घंटे में एमपी में कुल 17 नए मामले सामने आए हैं (17 corona positive cases in 24 hours in MP). वहीं एमपी के पड़ोसी राज्यों में नए वेरिएंट के मरीज मिलने से चिंता और बढ़ गई है. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj on omicron) ने कोरोना (Corona Cases In MP) की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि हम तीसरी लहर को आने से रोकें. इसके लिए हम हर संभव उपाय कर रहे हैं.
24 घंटे में एमपी में 17 नए कोरोना संक्रमित (17 corona positive cases in 24 hours in MP)
एमपी कोरोना हेल्थ बुलेटिन 2021 के मुताबिक, भोपाल-इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते राजधानी भोपाल और इंदौर हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या बढ़ रही है. बात करें पिछले 24 घंटे की तो एमपी में कुल 17 नए कोरोना मरीज (17 corona positive cases in 24 hours in MP) सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक राजधानी भोपाल से 8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 6 नए केस के साथ इंदौर दूसरे नबंर पर है. जबकि जबलपुर से 2 नए संक्रमित और छिंदवाड़ा में एक नया मरीज मिला है. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 137 है.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 6 दिसंबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mp_iec pic.twitter.com/ppjBSXSoUM
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 6, 2021
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 6 दिसंबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mp_iec pic.twitter.com/ppjBSXSoUMCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 6, 2021
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 6 दिसंबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mp_iec pic.twitter.com/ppjBSXSoUM
24 घंटे में 13 लोग हुए डिस्चार्ज
मध्य प्रदेश में जहां पिछले 24 घंटें में 17 नए केस सामने आएं वहीं कुल 13 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं. सोमवार को कुल 521359 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब तक प्रदेश में कुल 90671753 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि राज्य में अब तक कुल सैंपलों 2,22,03,630 की कोविड जांच हुई है. अब तक कुल 7,93,258 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 7,82,593 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रदेश के 10,528 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. प्रदेश का पॉजीटिविटी रेट 0.02 प्रतिशत है.