भोपाल। (MP corona update) देश-दुनिया में कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant in MP) के बढ़ते केसेस के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Cases In MP) बढ़ते जा रहे हैं. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा गया. पिछले 24 घंटे में एमपी में कुल 15 नए मामले सामने आए हैं (15 corona positive cases in 24 hours in MP).
विदेश से इंदौर लौटे 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव
एमपी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, भोपाल-इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते राजधानी भोपाल और इंदौर हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या बढ़ रही है. बात करें पिछले 24 घंटे की तो एमपी में कुल 15 नए कोरोना मरीज (15 corona positive cases in 24 hours in MP) सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक इंदौर से 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सारे कोरोना पॉजिटिव लोग विदेश यात्रा से लौटे थे. इनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है. वहीं 5 नए केस के साथ भोपाल दूसरे नबंर पर है. जबकि सागर से 3 नए संक्रमित और सिवनी में एक नया मरीज मिला है. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 181 है.
-
मध्य प्रदेश: विदेश से इंदौर लौटे 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इंदौर CMHO डॉ. बीएस सैत्या ने बताया, "विदेश से आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिसमें से 2 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, 4 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।"(19.12) pic.twitter.com/s05m4lhPq6
">मध्य प्रदेश: विदेश से इंदौर लौटे 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2021
इंदौर CMHO डॉ. बीएस सैत्या ने बताया, "विदेश से आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिसमें से 2 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, 4 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।"(19.12) pic.twitter.com/s05m4lhPq6मध्य प्रदेश: विदेश से इंदौर लौटे 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2021
इंदौर CMHO डॉ. बीएस सैत्या ने बताया, "विदेश से आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिसमें से 2 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, 4 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।"(19.12) pic.twitter.com/s05m4lhPq6
24 घंटे में 14 लोग हुए डिस्चार्ज
मध्य प्रदेश में जहां पिछले 24 घंटें में 17 नए केस सामने आएं वहीं कुल 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं. रविवार को कुल 79594 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब तक प्रदेश में कुल 98137186 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि राज्य में अब तक कुल सैंपलों 22981007 की कोविड जांच हुई है. अब तक कुल 793489 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 782779 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रदेश के 10,529 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. प्रदेश का पॉजीटिविटी रेट 0.02 प्रतिशत है.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 19 दिसंबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/RzLleZVQkX
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 19, 2021
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 19 दिसंबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/RzLleZVQkXCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 19, 2021
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 19 दिसंबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/RzLleZVQkX
MP CORONA UPDATE : हाई रिस्क जोन में इंदौर, नाइजीरिया से लौटे 2 बच्चे पॉजिटिव